- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- क्या शादी के 11 महीने बाद प्रेग्नेंट हुई 'सिंघम' की हीरोइन, इस कारण बहन भी चाहती थी जल्द मां बने एक्ट्रेस
क्या शादी के 11 महीने बाद प्रेग्नेंट हुई 'सिंघम' की हीरोइन, इस कारण बहन भी चाहती थी जल्द मां बने एक्ट्रेस
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो काजल हमेशा से एक पूरी तरह से एक्शन फिल्म करना चाहती थीं और आखिरकार उन्हें फिल्म घोस्ट में ऐसा करने का मौका भी मिला। फिल्म में स्टंट सीन्स करने के लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी ली। हालांकि, उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी क्योंकि वे प्रेग्नेंसी के दौरान कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है।
सूत्रों का कहना है कि उनकी ये प्रेग्नेंसी अनएक्पेक्टेड है और इसके लिए फिलहाल तैयार नहीं थी, लेकिन फिर भी वे खुश है। और यहीं वजह है कि उन्होंने घोस्ट के मेकर्स को इसकी जानकारी दे दी है और वे मान भी गए हैं। हालांकि, प्रेग्नेंसी को लेकर अभी तक काजल की तरफ से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि कि सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली काजल अग्रवाल लंबे समय से इससे दूर और इसकी वजह भी उनकी प्रेग्नेंसी ही माना जा रहा है।
आपको बता दें कि काजल अग्रवाल की बहन निशा ने कुछ महीने मौसी बनने की इच्छा जाहिर की थी। एक इंटरव्यू के दौरान निशा ने कहा था- मैं उम्मीद करती हूं कि काजल को जल्द बेबी हो और इसके पीछे मेरा अपना निजी मतलब भी है। मैं उसे ये बात शादी के वक्त से ही कह रही हूं। क्योंकि अगर वो देरी करेंगे, तो मेरा बेटा उनके साथ एज गैप की वजह से घुलमिल नहीं पाएगा।
काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू पेशे से बिजनेसमैन हैं और वो डिस्सर्न लिविंग डिजाइन शॉप के फाउंडर और इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनकी कंपनी हाउस डिजाइन के अलावा फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान सेल करती है।
काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था- गौतम और मैंने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हम दोस्त के तौर पर हर कदम में एक-दूसरे के साथ रहे हैं, जो एक-दूसरे की जिंदगी के लिए काफी मायने रखता है। बता दें कि शादी के ऐलान के बाद दशहरे की पूजा के वक्त पहली बार काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू को लोगों से रूबरू करवाया था।
काजल पिछले 16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्म क्यों हो गया ना से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया। वो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। अब वो हिंदी फिल्मों में भी अच्छी पहचान बना चुकी हैं।
काजल अग्रवाल को सिंघम में अजय देवगन के साथ देखा गया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई। सिंघम के अलावा काजल ने स्पेशल 26, दो लफ्जों की कहानी जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।