- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- फैमिली वाले नहीं चाहते थे कि करोड़ों का बंगला खरीदें कंगना रनोट, बोलीं-पड़ गए थे सभी जान के पीछे
फैमिली वाले नहीं चाहते थे कि करोड़ों का बंगला खरीदें कंगना रनोट, बोलीं-पड़ गए थे सभी जान के पीछे
- FB
- TW
- Linkdin
कंगना रनोट ने एक आलीशान बंगला खरीदा है, जिसे लेकर वह सुर्खियों में हैं। इस बंगले को वो अपने प्रोडक्शन हाउस के तौर पर इस्तेमाल करेंगी, जिसका नाम 'मणिकर्णिका फिल्म्स' है। लॉकडाउन के पहले उन्होंने यहां कुछ फोटोशूट भी करवाए थे।
इस प्रॉपर्टी के बारे में कंगना बताती हैं कि वह अपना खुद का स्टूडियो बनाना चाहती थीं, लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से वह पहले ऐसा नहीं कर पाईं। 'मणिकर्णिका' के बाद चीजें बदलीं और उन्होंने अपने हिसाब से ऑफिस तैयार किया। कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके परिवारवाले इसके सख्त खिलाफ थे।
कंगना बताती हैं कि उनके करीबियों ने उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की और कहा कि वो इसे रेंट पर भी ले सकती हैं। हालांकि, कंगना ने सोच थी कि वो कांच के शीशों में पैक होकर काम नहीं करना चाहती हैं। वो अपने आस-पास ऑर्गेनिक फैब्रिक और प्लांट्स चाहती थीं।
कंगना ने बताया कि उनके सीए ने भी इस बंगले को खरीदने से मना किया था और कहा था कि वह पैसे बॉन्ड्स में या रेस्ट्रॉन्ट में इनवेस्ट कर लें। वहीं, उनके परिवार को भी लग रहा था कि वह पैसा बर्बाद कर रही हैं।
एक्ट्रेस कहती हैं कि घरवाले उनकी जान के पीछे पड़ गए थे, लेकिन परिवार के खिलाफ जाना अब तक जारी है। कंगना कहती हैं कि यह चैलेंज था, वो खुद को आजमाना चाहती हैं कि वो सही जगह पैसे इनवेस्ट कर पाती हैं या नहीं।