- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- करोड़ों की कीमत है कंगना रनोट के प्रोडक्शन हाउस की, अंदर से दिखता है इतना लग्जीरियस
करोड़ों की कीमत है कंगना रनोट के प्रोडक्शन हाउस की, अंदर से दिखता है इतना लग्जीरियस
- FB
- TW
- Linkdin
कंगान रनोट ने इस साल जनवरी में ही अपने प्रोडक्शन हाउस का उद्घाटन किया है और उन्होंने उसका नाम मणिकर्णिका रखा है। इन दिनों वो परिवार के साथ उत्तराखंड में टाइम स्पेंड कर रही हैं।
लॉकडाउन में कंगना परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। ऐसे में उनके प्रोडक्शन हाउस के अंदर की फोटोज दिखा रहे हैं। एक्ट्रेस के प्रोडक्शन हाउस की कीमत करीब 48 करोड़ की बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि उनके प्रोडक्शन हाउस को यूरोपियन स्टाइल में बनाया गया है।
कंगना के प्रॉडक्शन हाउस का नाम 'मणिकर्णिका फिल्म्स' रखा गया है और यह नाम उन्होंने साल 2019 में आई अपनी ही फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के सम्मान में रखा है, जिसकी को-डायरेक्टर भी एक्ट्रेस खुद ही थीं।
मुंबई के पाली हिल स्थित बंगलो नंबर 5 का पूरी तरह से री-कंस्ट्रक्शन किया गया और इसे वर्क स्टूडियो में तब्दील कर दिया गया। वैसे, कंगना के इस वर्कप्लेस को बाहर से देखकर ही अनुमान लगाया जा सकता है कि यह अंदर से कितना खूबसूरत होगा।
कंगना ने अपने इस सपनों की दुनिया को संवारने का काम भी खुद ही किया है। इसके लिए उन्होंने सिलेब्रिटी डिजाइनर शबनम गुप्ता के साथ मिलकर काम किया और इस वर्कस्पेस को ठीक वैसा ही लुक दिया, जैसा उन्होंने कभी सपना देखा था।
कंगना के इस प्रॉडक्शन हाउस को यूरोपियन स्टाइल वाला टच दिया गया है। उनके स्टूडियो में जितने भी फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है, वे सारे कस्टमाइज्ड या हैंडमेड हैं।