- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव, जहां रखा है सिंगर को वहां करे गए हैं ये खास इंतजाम
कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव, जहां रखा है सिंगर को वहां करे गए हैं ये खास इंतजाम
| Published : Mar 28 2020, 01:24 PM IST / Updated: Mar 29 2020, 10:05 AM IST
कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव, जहां रखा है सिंगर को वहां करे गए हैं ये खास इंतजाम
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
आपको बता दें कि लखनऊ में गुरुवार को पांच लोगों के सैंपल लिए गए थे। ये सभी लोगों की मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ ही शुक्रवार को लखनऊ में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। आठ दिनों के बाद भी एक भी कोरोना पॉजिटिव केस न पाए जाने से डॉक्टर्स और सरकार राहत की सांस ली है।
28
कनिका के वार्ड में 24 घंटे नर्स की तैनाती की गई है। ड्यूटी के समय नर्सो को जो पीपीई किट पहननी पड़ती है, उसे पहनने में ही काफी समय लगता है और ड्यूटी खत्म होने के बाद उतारने में अत्यंत सावधानी बरतनी पड़ती है, ताकि शरीर के किसी भी भाग से किट का बाहरी हिस्सा न छू जाए। इसके बाद पहनी हुई इस किट को एक अलग पैकेट में रखकर डिस्पोज ऑफ करने के लिए जला दिया जाता है।
38
अस्पताल में भर्ती कनिका की देखभाल के लिए रोजाना 6 नर्स की ड्यूटी लगाई जा रही है। चार-चार घंटे पर नर्सो की शिफ्ट बदलती है। यानि हर समय एक नर्स तैनात रहती है।
48
कनिका की देखभाल के लिए तैनात नर्सें ही उन्हें दवा खिलाती हैं और अन्य चीजों का ध्यान रखती हैं।
58
अस्पताल में भर्ती होने के बाद वहां के प्रशासन और कनिका के बीच मनमुटाव की खबर मीडिया में आई थी। अस्पताल के अधिकारी ने कनिका के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो इलाज में सहयोग नहीं दे रही हैं। अस्पताल में वो एक मरीज की तरह नहीं बल्कि एक स्टार की तरह पेश आ रही हैं। जबकि कनिका कपूर ने डॉक्टर्स पर आरोप लगाते हुए कहा- डॉक्टर्स उन्हें धमकी दे रहे हैं।
68
कनिका 11 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं। कनिका ने 13, 14 और 15 मार्च को होली से जुड़ी दो-तीन पार्टियों में शिरकत की थी। वे छोटे आयोजन थे और कुल मिलाकर इनमें 250 से 300 लोग शामिल थे। पार्टियों में कई राजनेता और अधिकारी भी शामिल हुए, जिनमें उत्तर प्रदेश के कुछ मंत्री भी थे।
78
कनिका के संपर्क में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत राजे भी आए हैं, जिसके चलते ये खुद क्वारनटीन में चले गए हैं।
88
कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग कनिका कपूर द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।