- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बॉलीवुड में बंद नहीं हो रहा फिल्मों की कहानी चुराने का कारोबार, जानें किन 7 फिल्मों पर लगा है ये आरोप
बॉलीवुड में बंद नहीं हो रहा फिल्मों की कहानी चुराने का कारोबार, जानें किन 7 फिल्मों पर लगा है ये आरोप
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक चलन लंबे समय से चला रहा है और वो है फिल्मों की कहानी चुराने का। हाल ही में यह बात एक बार फिर उठी है। दरअसल, धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jug Jio) का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर की रिलीज होने के साथ एक स्क्रिप्ट राइटर सामने आया और उन्होंने करन जौहर (Karan Johar) पर फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगा दिया। इतना ही नहीं स्क्रिप्ट राइटर ये तक दावा किया कि उसने 2020 में अपनी कहानी भेजी थी और इस पर करन ने अपनी फिल्म बना ली। इसके अलावा एक पाकिस्तानी सिंगर ने भी उनपर गाना चुराने का आरोप लगाया है। नीचे पढ़ें ऐसा ही कुछ फिल्म मेकर्स के बारे में जिन पर लगा है फिल्मों की कहानी चुराने का आरोप...

आपको बता दें कि अकेले करन जौहर ही नहीं बल्कि कई मेकर्स पर ऐसे घिनौने आरोप लग चुके है। इससे पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो, जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक, कंगना रनोट की फिल्म मणिकर्णिका सहित कई फिल्मों के मेकर्स पर कहानी चुराने का आरोप लगा है।
बात सबसे पहले अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो की करें तो इस फिल्म के मेकर्स पर भी कहानी चुराने का आरोप लगा था। फिल्म की कहानी चुराने का आरोप अकीरा नाम के शख्स ने लगाया था। उनका आरोप था कि ये कहानी उनके पिता राजीव अग्रवाल ने लिखी थी। और फिल्म में क्रेडिट जूही चतुर्वेदी को दिया था। हालांकि, बाद में फिल्म के मेकर्स ने बयान जारी कर ये साफ किया था कि उनकी मूवी की कहानी 2018 में लिखी गई थी।
आयुष्मान खुराना और नीना गुप्ता की फिल्म बधाई हो के मेकर्स पर भी कहानी चुराने का आरोप लगाया था। छत्तीसगढ़ के राइटर परितोष चक्रवर्ती ने मेकर्स पर कहानी चुराने का आरोप लगाया था। उन्होंने तो मेकर्स पर केस तक दर्ज करवा दिया था। उनका कहना था कि 1998 में विकली मैगजीन कादंबिनी में जड़ नाम से कहानी प्रकाशित की गई थी। और इसी कहानी पर मेकर्स ने बधाई हो फिल्म बनाई थी।
कंगना रनोट पर फिल्म प्रोड्यूसर केतन मेहता ने फिल्म मणिकर्णिका की कहानी चुराने का आरोप लगाया था। केतन ने इसे लेकर एक लीगल नोटिस भी भेजा था और डिमांड की थी उन्हें क्रेडिट दिया जाए। बाद में कंगना ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा था कि वैसे तो दोनों ने मिलकर मूवी बनाने का प्लान किया लेकिन बाद में आपसी मतभेद होने के कारण उन्होंने अकेले ही पूरी फिल्म बनाई।
फिल्म उजड़ा चमन और बाला को लेकर जबरदस्त विवाद हुआ था। ये दोनों ही फिल्में एक ही सब्जेक्ट पर थी। फिल्म उजड़ा चमन के मेकर्स ने आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला के मेकर्स पर कहानी चुराने का आरोप लगाया था। विवाद के दौरान हालात यहां तक पहुंच गए थे दोनों ही फिल्म एकसाथ रिलीज की जा रही थी। हालांकि, बाद में दोनों फिल्मों की रिलीज के बीच एक सप्ताह का गेप रखा गया।
फिल्म पगलेट के मेकर्स पर भी चोरी का इल्जाम लगाया गया था। दरअसल, जब फिल्म रिलीज हुई तो मूवी रामप्रसाद की तेरहवीं के मेकर्स हैरान रह गए क्योंकि फिल्म की कहानी सेम थी। रामप्रसाद की तेरहवीं के मेकर्स ने पगलेट पर कहानी चुराने का आरोप लगाया था।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अटैक के मेकर्स पर भी कहानी चुराने का आरोप लगा। राइटर विक्की शर्मा ने आरोप लगाया था कि उन्होंने 2014 में जॉन अब्राहम को कहानी भेजी थी लेकिन उन्हें पसंद नहीं था लेकिन बाद में उन्होंने इसमें कुछ चेंजेस कर फिल्म बना दी और खुद को सारा क्रेडिट दे दिया।
ये भी पढ़ें
Ex पत्नी संग नजर आए आमिर खान तो करन जौहर के बर्थडे बैश में दिखे ये हॉट बॉलीवुड कपल्स भी, PHOTOS
रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी
बवाल मचा रहा रुबीना दिलाइक का सेक्सी फोटोशूट, किन्नर बहू का किलर लुक उड़ा रहा सबके होश, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।