- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- लोगों के तानों से तंग करन जौहर ने बनाया प्राइवेट अकाउंट, लेकिन बाद में उसे भी करना पड़ा बंद
लोगों के तानों से तंग करन जौहर ने बनाया प्राइवेट अकाउंट, लेकिन बाद में उसे भी करना पड़ा बंद
- FB
- TW
- Linkdin
पिछले कुछ दिनों से लगातार लोगों के निशाने पर रहे करन जौहर ने हाल ही में अपना प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था, जिसका नाम करण अफेयर्स रखा था। इस अकाउंट पर अब तक महज एक ही पोस्ट आई थी। लेकिन अब खबर है कि करन जौहर ने अपने इस प्राइवेट अकाउंट को भी डिएक्टिवेट कर दिया है।
बता दें कि करन जौहर के इस अकाउंट को उनके बेहद करीबी दोस्त फॉलो कर रहे थे। इनमें श्वेता बच्चन, गौरी खान, अनन्या पांडे, सुहाना खान जैसे सेलेब्स शामिल हैं।
हाल ही में करन जौहर के करीबी दोस्त ने मीडिया को बताया था कि वे ट्रोलिंग से बुरी तरह आहत हैं और ऐसे में कुछ बोल भी नहीं पा रहे हैं। हालांकि शाम होते-होते उनके इस दोस्त का दावा तब खोखला साबित होता दिखा, जब करन जौहर को रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी में देखा गया।
नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी में करन जौहर की फोटो देखने के बाद एक शख्स ने लिखा- मैंने कहीं पढ़ा था कि करन जौहर बुरी तरह टूट गए हैं। लेकिन यहां तो अच्छे-भले दिख रहे हैं। वहीं, एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, और हमने तो सुना था कि करन जौहर बिल्ली-कुत्तों की तरह रो रहे हैं। दिखावे और पाखंड का क्या असहनीय स्तर है।
इससे पहले एक इंटरव्यू में करन जौहर के करीबी दोस्त ने दावा किया था कि सुशांत की मौत के बाद से करन अपने खिलाफ बढ़ती नफरत से बुरी तरह टूट गए हैं। वे लगातर रो रहे हैं और कुछ भी बोल पाने की कंडीशन में नहीं हैं।
करन के करीबी दोस्त ने बताया था कि वो इस वक्त किन हालातों से गुजर रहे हैं, ये तो वो ही बता सकते हैं। उन्होंने कहा सुशांत की मौत के बाद जिस तरह लोगों ने उनपर अपना गुस्सा निकाला है, उसे देखकर वह बुरी तरह से टूट गए हैं। वो अक्सर पूछते हैं कि क्या वाकई वो ये सब डिजर्व करते हैं?
बता दें कि करन जौहर का पब्लिक इंस्टाग्राम अकाउंट का आखिरी पोस्ट सुशांत सिंह के नाम पर ही था, जो उन्होंने सुशांत की मौत के बाद लिखा था। हालांकि उन्हें इस पोस्ट पर भी जमकर ट्रोल किया गया था। करन ने इस पोस्ट में अफसोस जताते हुए कहा था कि वे बेहद शर्मिंदा फील कर रहे हैं कि वे सुशांत के साथ कनेक्ट नहीं कर पाए थे।
सुशांत राजपूत के निधन के बाद से करन जौहर को लेकर बढ़ते विवाद के चलते स्टार वर्ल्ड ने फैसला किया है कि वो इस शो को अपने चैनल पर प्रसारित नहीं करेगा। वहीं, रणबीर कपूर ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मैंने करन जौहर से कहा था कि मैं उनके शो में नहीं आना चाहता। मैं और अनुष्का तो इसका विरोध भी करने जा रहे थे।