- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- प्रेग्नेंसी में ठीक से चल तक नहीं पा रही करीना फिर भी परिवारवालों को दी दावत, शामिल हुए भाई-भाभी
प्रेग्नेंसी में ठीक से चल तक नहीं पा रही करीना फिर भी परिवारवालों को दी दावत, शामिल हुए भाई-भाभी
- FB
- TW
- Linkdin
आदर-अरमान के अलावा करीना के चाचा कुणाल कपूर बेटे जियान के साथ भतीजी के घर के बाहर स्पॉट हुए। दोनों ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी।
कुणाल कपूर बेटे जियान के साथ स्पॉट हुए। बता दें कि कुणाल गुजरे जमाने के एक्टर शशि कपूर के छोटे बेटे हैं।
करीना की बुआ रीमा जैन का बेटा अरमान जैन पत्नी अनीशा के साथ नजर आया। कपल अपनी बहि के लिए काफी सारे गिफ्ट भी लेकर आए थे।
अरमान जैन इस मौके पर काले रंग की शर्ट और डार्क रंग की जीन्स में नजर आए। वहीं, उनकी पत्नी काले रंग की शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट हुई।
बहन करीना के घर डिनर करने भाई आदर जैन गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया के साथ पहुंचे। तारा ने जहां ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी कर रखी थी वहीं, आदर ने क्रीम कलर का स्वेट शर्ट कैरी कर रखा था।
देर रात तक चली डिनर पार्टी की कुछ फोटो करीना कपूर, आदर जैन और अरमान जैन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।