- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अगले हफ्ते कभी भी दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं करीना, आप भी देखें इनके घर चल रही कैसी तैयारियां
अगले हफ्ते कभी भी दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं करीना, आप भी देखें इनके घर चल रही कैसी तैयारियां
- FB
- TW
- Linkdin
खबरों की मानें तो करीना कपूर ने 6 फरवरी तक अपने सभी प्रोफेशनल कामों को खत्म कर लिया है। करीना अपनी डिलीवरी की तैयारी कर रही हैं और इस दौरान जरूरी चीजों को पूरा कर रही है। कहा जा रहा है सैफ जल्द ही अपने प्रफेशनल कमिटमेंट्स खत्म कर फैमिली को ज्वाइन करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक करीना और सैफ ने अपने दूसरे बेबी के लिए बनाए गए पालने को भी सजा दिया है और बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे दूसरे बच्चे के स्वागत के लिए घर भी सजा रही है।
पिछले दिनों करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वे लाइट ब्लू कलर के कफ्तान में नजर आ रहीं थी। करीना बेबी बंप पर हाथ रखे हुए उसको निहार रही थी। ये बूमरैंग वीडियो था। इसे शेयर करते हुए करीना ने लिखा था- 9 महीने और मजबूत हो रहा है।
चूंकि करीना अगले हफ्ते कभी भी मां बन सकती है तो वे सोमवार को रूटीन चेकअप कराने क्लीनिक पहुंची थी। करीना इस दौरान ब्लैक ट्राउजर और ह्वाइट टी-शर्ट पहने हुई थीं। उन्होंने सेफ्टी के लिए चेहरे पर मास्क लगा रखा था।
करीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह इस प्रेग्नेंसी में पिछली बार की तरह नर्वस नहीं हैं। अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी के समय वह ज्यादा घबराई हुईं और नर्वस थीं।
करीना ने कहा- मुझे लगता है कि मैं पहले से ज्यादा तैयार और कॉन्फिडेंट हूं। जब मैं पहली बार मां बनने जा रही थी तो बहुत नर्वस और चिढ़चिढ़ी थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। मैं बहुत शांत हूं। मैं बिल्कुल भी क्रेजी नहीं हो रही हूं।
उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा- प्रेग्नेंट महिला क्यों काम नहीं कर सकती हैं? मुझे लोगों की यह बात में समझ नहीं आती है। मैंने पूरी प्रेग्नेंसी में काम किया है और डिलीवरी के बाद भी काम करूंगी। करीना ने आगे बताया कि एक्टिव रहना बच्चे के हेल्थ के लिए बहुत सही है।
सैफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने सारे शेड्यूल आगे बढ़ा दिया है, जो जरूरी था उसकी शूटिंग वो कर चुके हैं। सैफ ने कहा- कौन काम करना चाहेगा, जब आपके घर में नवजात बच्चा हो। अगर आप अपने बच्चों को बड़ा होते नहीं देखते हैं तो आप गलती कर रहे हैं। मैं अपने काम से समय निकाल सकता हूं और यह एक विशेषाधिकार है।