- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बचपन में गोलू-मोलू और बेहद क्यूट थी करीना कपूर, ऐसे बदला लुक, बॉलीवुड में इस ट्रेंड को लाकर मचाया हंगामा
बचपन में गोलू-मोलू और बेहद क्यूट थी करीना कपूर, ऐसे बदला लुक, बॉलीवुड में इस ट्रेंड को लाकर मचाया हंगामा
- FB
- TW
- Linkdin
करीना कपूर इस वक्त मालदीव में पति सैफ अली खान और दोनों बेटे तैमूर और जेह के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही है। वे अपना जन्मदिन भी यहीं सेलिब्रेट करेंगी।
बता दें कि करीना कपूर ही है जो बॉलीवुड में जीरो फिगर का ट्रेंड लेकर आई थी और हंगामा दिया था। करीना अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती है लेकिन बचपन में वे काफी हेल्दी थी।
करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ एक खास बॉन्डिंग रखती हैं। दोनों बहनों के बीच बचपन से काफी प्यार रहा है। अभी भी दोनों एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़ी रहती है।
करीना की बचपन की फोटोज देखे तो उन्हें पहचान माना मुश्किल होता है लेकिन करिश्मा को आसानी से पहचाना जा सकता है। फिल्मी परिवार से होने की वजह से करीना हमेशा से ही लाइमलाइट में रही।
करीना कपूर बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी। वे अक्सर अपने पापा रणधीर कपूर के साथ फिल्म के शूटिंग सेट पर जाया करती थी। उन्हें सेट पर काफी मजा आता था।
वैसे तो कपूर खानदान में बहू और बेटियों को फिल्मों में काम करने की मनाई है लेकिन बबिता ने अपनी दोनों बेटियों को बॉलीवुड में जाने के लिए प्रोत्साहित किया। करिश्मा कपूर की तरह ही करीना ने भी कपूर खानदान की परंपरा को तोड़कर एक्टिंग में अपना करियर बनाया।
बॉलीवुड में आने के बाद करीना काफी फेमस हुई। कभी खुशी कभी गम में पू वाला कैरेक्टर आज भी लोगों को खूब पसंद आता हैं। इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी थे।
करीना हमेशा से ही अपने लुक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। शुरुआत में उन्हें थोड़ा फैट कहा जाता था, जिसके बाद उन्होंने अपने आप को चेंज किया और साइज जीरो का ट्रेंड लेकर आई। करीना का ये लुक काफी चर्चा में रहा था।
फिल्म टशन के सेट पर करीना की मुलाकात सैफ अली खान से हुई। दोनों ने कई सालों तक एक - दूसरे को डेट किया और 2012 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों के 2 बेटे हैं।
करीना ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अजनबी, ऐतराज, हलचल, ओमकारा, जब वी मेट, गोलमाल रिटर्न्स, 3 इडियट्स, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान, जैसी फिल्मों में काम किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है।
ये भी पढ़े- खुले बाल और बिना मेकअप करीना कपूर बिकिनी में पोज देने में थी बिजी, उधर बेटा 1 चीज को लेने कर रहा था जिद
ये भी पढ़े- आखिर क्यों करीना कपूर को इस फिल्म में देने पड़े न्यूड सीन्स, फिर इस कदर हुई बदनाम कि नहीं कर पाई बर्दाश्त
ये भी पढ़े- ऐसा बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, सरेआम किया Kiss भी, जानें कौन है ये, जो रहा विवादों में
ये भी पढ़े- इस हीरोइन ने सलमान खान को दिए अपनी जिंदगी के 10 साल, लेकिन जब इसके साथ पकड़ा रंगे हाथ तो उठाना पड़ा ये कदम