- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- चपटे बाल और बिना मेकअप दिखी 7 महीने की प्रेग्नेंट करीना, इस वजह से चेहरा पड़ गया था बुरी तरह से लाल
चपटे बाल और बिना मेकअप दिखी 7 महीने की प्रेग्नेंट करीना, इस वजह से चेहरा पड़ गया था बुरी तरह से लाल
- FB
- TW
- Linkdin
सामने आए वीडियो में करीना बिना मेकअप नजर आ रही है। उन्होंने अपने बालों को टाइट बांध रखा है, जिसकी वजह से बाल चपटे दिख रहे हैं। इतना ही हाथ में कॉफी का कप लिए वे अलग-अलग एक्सप्रेशन ले रही है। धूप में बैठकर कॉपी पीने की वजह से उनका पूरा चेहरा लाल दिख रहा है।
बता दें कि जिस समय करीना लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रही थीं उस समय वह 5 महीने की प्रेग्नेंट थीं। इस बारे में बात करते हुए द क्विंट से उन्होंने कहा कि वह घर पर नहीं बैठ सकती हैं क्योंकि उनका परिवार भी उन्हें यह कहकर चिढ़ाता है कि इसकी पैंट्स में चीटिंयां हैं, जिसके कारण यह एक जगह बैठ नहीं सकती है।
फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा- वे उस वक्त फिल्म की शूटिंग नहीं छोड़ सकती थीं क्योंकि फिल्म की शूटिंग अप्रैल में ही पूरी होनी थी लेकिन कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में इसे रोक दिया गया है।
प्रेंग्नेंसी में काम किए जाने पर बोलते हुए करीना ने कहा कि प्रेग्नेंसी कोई बीमारी नहीं है जो वह घर बैठ जाएं। यह बात सही है कि इसमें कुछ परेशानियां भी होती हैं लेकिन आपको अपने आपको बचाए रखना चाहिए। केवल प्रेग्नेंसी के कारण काम छोड़ देना सही डिसीजन नहीं है।
एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है।
बता दें कि करीना जब पहली बार 2016 में प्रेग्नेंट थीं तो उस वक्त उन्होंने कहा था कि वो चाहती हैं कि उनके घर पर बेटी जन्म ले। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना ने बताया था कि वो जहां भी जाती हैं तो उनसे पूछा जाता है कि बेटा होने वाला है या बेटी?
इस सवाल का जवाब देते हुए करीना ने कहा था कि इससे क्या फर्क पड़ता है? वह लड़की हैं और चाहती हैं कि उनके घर लड़की पैदा हो। करीना ने यह भी कहा था कि उन्होंने अपने पेरेंट्स के लिए एक बेटे से ज्यादा किया है।
करीना ने इंटरव्यू में बताया कि जब सैफ को पता चला कि मैं दूसरी बार प्रेग्नेंट हू तो उनका रिएक्शन फिल्मी टाइप नहीं था। वह शांत और खुश थे। मेरे घर में कुछ भी फिल्मी नहीं है। सैफ बहुत ही नॉर्मल और रिलैक्स रहते हैं। जैसा कि मैंने बताया ये प्लान में तो नहीं था लेकिन हम हमेशा से ऐसा चाहते और इसे सेलिब्रेट करना चाहते थे और हम इसको पूरी तरह एन्जॉय कर रहे हैं।
बात करीना के वर्कफ्रंट की करें तो वे करन जौहर की आने वाली मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। इसमें अनिल कपूर, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में है।