- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- न शाहिद कपूर, न ही सैफ अली खान थे करीना कपूर की पहली मोहब्बत, 13 की उम्र में इन्हें दे बैठी थी दिल
न शाहिद कपूर, न ही सैफ अली खान थे करीना कपूर की पहली मोहब्बत, 13 की उम्र में इन्हें दे बैठी थी दिल
मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों अपनी बुक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें कि उन्होंने दोनों बेटों को जन्म देने के बाद प्रेग्नेंसी और इसके बाद होने वाली समस्याओं पर एक बुक लिखी है। इसी बीच करीना के एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पहले प्यार के बारे में बात की थी। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उनके पहला प्यार न तो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) थे और न ही सैफ अली खान (Saif Ali Khan)। उन्होंने बताया कि उन्हें महज 13 साल की उम्र में एक एक्टर से प्यार हो गया था और वो ही उनका पहला सच्चा प्यार है। नीचे पढ़े आखिर कौन है वो शख्स जिसे करीना कपूर इतनी कम उम्र में अपना दिल दे बैठी थी...

करीना कपूर ने बताया- एक्टर विक्की निहलानी उनका पहला प्यार है। मैं और विक्की सोलमेट थे। वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। वहीं मेरा पहला प्यार है। जब मैं 13 साल की थी तब मुझे उनसे प्यार हो गया था।
जब इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर से पूछा गया कि उन्होंने फ्यूचर के लिए कोई प्लानिंग की थी तो उन्होंने कहा था कि वे उस समय फ्यूचर के बारे में नहीं सोच रही थी क्योंकि उनके लिए शादी और सभी के बारे में सोचना जल्दबाजी थी। लेकिन वे हम साथ हैं और अपने-अपने करियर पर काम कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त न्यूजपेपर और मैगजीन की सिर्फ यहीं हैडलाइन थी कि कपूर खानदान की बेटी पहलाज निहलानी के बेटे के प्यार में पागल है। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए हैं और ब्रेकअप के बाद करीना कपूर ने फिर मीडिया से बात की और बताया था कि अब वे सिर्फ फिल्मों से प्यार करती है और अलगे 10 साल तक वे फिल्में ही करेंगी।
करीना ने 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म फ्लॉप रही लेकिन करीना का करियर चल पड़ा। उन्हें धीरे-धीरे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और इसी दौरान वे शाहिद कपूर के नजदीक पहुंच गई।
करीना-शाहिद एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आए और इस बात को दोनों ने स्वीकार किया। फिल्म जब वी मेट की शूटिंग के दौरान दोनों एक ही कार से सेट पर पहुंचते थे।
लेकिन जब वी मेट की शूटिंग खत्म होते-होते तक दोनों के बीच तनाव बढ़ा गया और आखिरकार ब्रेकअप हो गया। इसके बाद करीना की जिंदगी में सैफ अली खान की एंट्री हुई।
फिल्म टशन के सेट पर करीना की मुलाकात सैफ अली खान से हुई। दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया। इतना ही नहीं दोनों लिव-इन में भी रहे है और 2012 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों के 2 बेटे हैं।
करीना ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने मुझे कुछ कहना है, अजनबी, कभी खुशी कभी गम, ऐतराज, हलचल, चुप चुपके, ओमकारा, जब वी मेट, गोलमाल रिटर्न्स, 3 इडियट्स, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान, उड़ता पंजाब, वीरे दि वेडिंग जैसी फिल्मों में काम किया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है। इस फिल्म में वे आमिर खान के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा करीना एक फिल्म में सीता का किरदार भी निभाने वाली थी, जिसके लिए उन्होंने 15 करोड़ रुपए फीस मांगी थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।