- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 7 साल पहले सैफ ने 10 साल छोटी करीना से शाही अंदाज में रचाई थी शादी, देखें रॉयल कपल की फोटोज
7 साल पहले सैफ ने 10 साल छोटी करीना से शाही अंदाज में रचाई थी शादी, देखें रॉयल कपल की फोटोज
| Published : Oct 16 2019, 10:19 AM IST
7 साल पहले सैफ ने 10 साल छोटी करीना से शाही अंदाज में रचाई थी शादी, देखें रॉयल कपल की फोटोज
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
करीना और सैफ की शादी उनके करीबी रिश्तेदार और फ्रैंड्स की मौजूदगी में ही हुई थी। अक्सर ऐसी शादियों को माइक्रो वेडिंग भी कहा जाता है। परिवार और फ्रैंड्स के अलावा इनकी शादी में बॉलीवुड की भी कई हस्तियां शामिल हुई थीं।
24
बताया जाता है कि करीना-सैफ फिल्म 'टशन' की शूटिंग से एक-दूसरे के नजदीक आए थे। इसके बाद वे लंबे समय तक डेट करते रहे थे और बाद में शादी के बंधन में बंध गए थे।
34
शादी के 4 साल बाद 2016 में सैफ-करीना के जीवन में तैमूर आए, जो कि स्टार किड्स में सबसे पॉपुलर हैं। 3 साल की उम्र में तैमूर की फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है।
44
वहीं, अगर सैफ और करीना वर्क फ्रंट की बात की जाए तो दोनों ही अपने शेड्यूल में बिजी हैं। करीना ने रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 7' को जज किया। इसके साथ ही वे इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आएंगी। इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' और अक्षय की गुड न्यूज में नजर आएंगी।