- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 5 महीने के बेबी बंप के साथ पटौदी पैलेस के गार्डन में ये किसके साथ खड़ी है करीना, तैमूर भी यहां आया नजर
5 महीने के बेबी बंप के साथ पटौदी पैलेस के गार्डन में ये किसके साथ खड़ी है करीना, तैमूर भी यहां आया नजर
मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों मुंबई में नहीं बल्कि फैमिली के साथ अपने पटौदी पैलेस (pataudi palace) में वक्त गुजार रही है। करीना की प्रेग्नेंसी को पांचवां महीना चल रहा है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा था- 5 महीने, और ज्यादा मजबूत हो रही हूं। फोटो में करीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आएगा। इस दौरान वे काले और सफेद रंग के चैक का कफ्तान पहने दिख रही है। हाल ही में करीना और उनके बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) की कुछ और फोटोज सामने आई है। दोनों ही पटौदी पैलेस के गार्डन में नजर आ रहे हैं। इस दौरान करीना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी।

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी करीना कपूर अपने इंस्टाग्राम पर तैमूर की डेली एक्टिविटीज शेयर करती थीं। तैमूर महज तीन साल की उम्र में स्पेनिश भाषा सीख रहे हैं।
तैमूर की स्पेनिश टीचर एस जॉली हाल ही में पटौदी पैलेस पहुंची थीं। उन्होंने तैमूर के साथ वाली फोटोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। उन्होंने फोटो के साथ लिखा- आखिरकार मेरे स्पेनिश छात्र से स्क्रीन से बाहर मिलने के लिए मिला। आपको बता दें कि तैमूर की स्पेनिश टीचर 'लर्निंग लिंगोज' नाम से इंस्टीट्यूट चलाती हैं।
एक फोटो में जहां तैमूर अपनी टीचर के साथ मुस्कराते हुए पोज दे रहे हैं वहीं एक अन्य फोटो में वे अपनी टीचर के बालों में फूल लगाते भी दिख रहे हैं।
तैमूर की स्पैनिश टीचर ने इसके अलावा करीना के साथ भी अपनी फोटो शेयर की है। इस फोटो में करीना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।
करीना ने हाल ही में तैमूर के करियर के सवाल का जवाब दिया था। करीना ने कहा था कि वो चाहती हैं कि उनका बेटा आत्मनिर्भर बने। जब तैमूर चाहेंगे तभी उनका सफर शुरू होगा और वो अपना रास्ता खुद बनाएंगे। पेरेंट्स के तौर पर वो किसी भी तरह तैमूर की मदद नहीं करेंगे। जरूरी नहीं कि उसके पेरेंट्स सफल है, तो वह भी सफल होगा।
करीना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। जल्द ही तैमूर बड़े भाई बनने जा रहे हैं। हालांकि, प्रेग्नेंसी के दौरान भी वह अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पूरी कर रही हैं। बता दें कि करीना इन दिनों दिल्ली में अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (lal singh chaddha) की शूटिंग कर रही है। शूटिंग के दौरान वे दिल्ली में नहीं बल्कि अपने पटौदी पैलेस में ठहरी है। बता दें कि करीना फरवरी 2021 में अपने बच्चे को जन्म देंगी।
करीना की प्रेग्नेंसी के मद्देनजर शूटिंग सेट पर कोविड से सेफ्टी का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है। आमिर खान (aamir khan) भी इस बात को लेकर फिक्रमंद हैं। सेनिटेशन के साथ-साथ ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कम मैनवॉपर के साथ शूटिंग की जाए और भीड़-भाड़ से बचा जाए।
करीना का बेबी बंप दिखने लगा है तो ऐसे में सबके मन में यही सवाल था कि बेबी बंप के साथ करीना 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कैसे करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना का बेबी बंप छिपाने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
करीना की शूटिंग दिल्ली में कई हफ्तों तक चलने वाली है। फिल्म को दिल्ली के कई इलाकों में शूट किया जाएगा। खबरों की मानें तो कुछ सीन्स करीना के अकेले है तो कुछ वे आमिर खान के साथ शूट करेंगी।
मम्मी करीना के शूटिंग पर जाने के बाद पापा सैफ ही तैमूर का ध्यान रख रहे हैं। हालांकि, इस दौरान तैमूर मम्मी को काफी मिस भी कर रहा है।
इसी महीने करीना-सैफ की शादी की सालगिरह भी है। और ऐसा कहा जा रहा है कि कपल पटौदी पैलेस में भी वेडिंग एनिवर्सरी मनाएगा। उम्मीद की जा रही है कि परिवार के अन्य लोग भी इस मौके पर मौजूद होंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।