- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- लड़का या लड़की? किस बच्चे की चाहत है करीना कपूर को, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
लड़का या लड़की? किस बच्चे की चाहत है करीना कपूर को, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, करीना जब पहली बार 2016 में तैमूर के लिए प्रेग्नेंट थीं तो उस वक्त उन्होंने कहा था कि वो चाहती हैं कि उनके घर पर बेटी जन्म ले। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना ने बताया था कि वो जहां भी जाती हैं तो उनसे पूछा जाता है कि बेटा होने वाला है या बेटी?
इस सवाल का जवाब देते हुए करीना ने कहा था कि इससे क्या फर्क पड़ता है? वह लड़की हैं और चाहती हैं कि उनके घर लड़की पैदा हो। करीना ने यह भी कहा था कि उन्होंने अपने पैरंट्स के लिए एक बेटे से ज्यादा किया है।
'बेबो' ने गर्ल चाइल्ड के सपोर्ट में स्ट्रॉन्ग मेसेज देते हुए आगे कहा था कि जो लोग लड़कियों को बराबरी का दर्जा नहीं देते उन्हें पता होना चाहिए कि 'महिला वह जीव होती होती है, जिसे एक और जीव को जीवन देने का अधिकार होता है।'
बहरहाल, अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान करीना ने बताया था कि जब उन्होंने सैफ अली खान को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो उनका कैसा रिएक्शन था। करीना ने कहा था कि उन्हें परिवार से बिल्कुल भी फिल्मी रिएक्शन नहीं मिला। यहां तक की सैफ का रिएक्शन भी नॉर्मल था।
करीना ने कहा था कि 'उनके घर में कुछ भी फिल्मी नहीं है। सैफ बहुत ही नॉर्मल और रिलैक्स रहते हैं। हां, जब उन्हें पता चला तब वो बहुत खुश थे। जैसा कि वो कह चुके हैं कि ये सब प्लान नहीं था, लेकिन ये कुछ ऐसा था, जिसे वो वास्तव में सेलिब्रेट करना चाहते थे और उन्हें इसे साथ में इंजॉय कर रहे हैं।'
बता दें, करीना कपूर सातवें महीने की प्रेंग्नेंट हैं। उनका इन दिनों विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
वहीं, अगर करीना के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग खत्म की है। फिल्म में करीना के साथ आमिर खान लीड रोल में नजर आएंगे।