- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 16 दिन बाद इस वजह से घर से बाहर निकली Kareena Kapoor, बालों से बिना मेकअप वाला चेहरा छुपाती आई नजर
16 दिन बाद इस वजह से घर से बाहर निकली Kareena Kapoor, बालों से बिना मेकअप वाला चेहरा छुपाती आई नजर
- FB
- TW
- Linkdin
वहीं महिला दिवस के दिन करीना ने अपने छोटे बेटे की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में करीना बेटे को कंधे पर उठाए नजर आई। उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा था- ऐसा कुछ नहीं है जो एक महिला नहीं कर सकती। हैप्पी वुमन्स डे मेरे प्यारे साथियों।
नई कार में करीना पति सैफ के साथ घूमने भी गई। इस दौरान सैफ पत्नी से कहते हुए भी नजर आए। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए दोनों ने मास्क पहन रखा था।
कार में बैठने के बाद भी करीना पूरे वक्त अपना चेहरा छुपाने की कोशिश करती रही। हालांकि, कैमरामैन उनकी फोटोज क्लिक करने में सफल रहे।
अपनी नई कार में सवार करीना सिर छुकाए बैठी नजर आई। बता दें कि दूसरा बेटा होने के बाद करीना ने पहली बार घर से बाहर कदम रखा है।
नीले रंग का कफ्तान, चेहरे पर मास्क और खुले बालों में करीना अपनी कार का मुआयना करने घर से बाहर निकली। इस दौरान सैफ भी उनके साथ थे।
सैफ और करीना अभी तक बेटे के नाम खुलासा नहीं किया है। सूत्रों की माने तो सैफ-करीना देश में फैली कोरोना महामारी के चलते अभी सुरक्षा का खास ध्यान रख रहे हैं।
तैमूर के छोटे भाई का नाम जानने के लिए फैंस को भी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि सैफ का कहना है कि उन्होंने अभी बेटे का नाम नहीं रखा है। इसके साथ ही उन्होंने का कहा कि करीना और बेबी दोनों स्वस्थ्य हैं।