- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Kareena Kapoor की बेटे से बातचीत यह समझाने में करेगी मदद आखिर क्यों जरूरी है COVID 19 वैक्सीनेशन
Kareena Kapoor की बेटे से बातचीत यह समझाने में करेगी मदद आखिर क्यों जरूरी है COVID 19 वैक्सीनेशन
- FB
- TW
- Linkdin
उन्होंने लिखा- हमें अहसास नहीं है कि हमारे बच्चे क्या कर रहे हैं और वो भी डर रहे हैं। हम टिम से बात करने और समझाने की कोशिश कर रहे थे कि सभी युवाओं को वैक्सीन लगवाने की आवश्यकता क्यों है और मुझे लगता है कि ये बहुत अच्छा तरीका है।
उन्होंने आगे लिखा- ये वाकई इतना आसान है लेकिन जैसे हम अपने बच्चों को समझाते हैं कि हमें भी धैर्य रखने और हर उस व्यक्ति की मदद करने की जरूरत है, जो हमारी मदद करने की कोशिश करता है। प्लीज रजिस्टर करवाएं और अपनी बारी का इंतजार करें।
करीना द्वारा शेयर वीडियो में बताया कि टॉम यानी केट को कोरोना वायरस के रूप में दिखाया है और उसके हाथ में राइफल है। जैरी यानी माउस, जो टॉम के मुकाबले बहुत छोटे आकार का है, उसे इम्यून सिस्टम के तौर पर बताया है।
वीडियो में आगे दिखाया कि टॉम, जैरी को शूट करने की प्लानिंग करता है लेकिन उसका साइज बढ़ता है और टीकाकरण के बाद पहली डोज के रूप में उसे बताया है। फिर टॉम को जैरी का बढ़ता साइज दिखाई देता लेकिन इससे पहले कि वह कुछ याद करे, जैरी की एक विशाल आकृति दिखाई देती है, जिसे टीकाकरण के दूसरे डोज के रूप में बताया है। यह देखकर टॉम (कोरोना वायरस) घबरा जाता है, उसकी राइफल पिघल जाती है और वह जैरी से दूर भाग जाता है। वीडियो के बाद अपील की जाती है- अपना पंजीकरण कराएं और टीका लगवाएं।
इससे पहले भी करीना ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था- मेरे लिए यह समझ से बाहर है कि अभी भी कई लोग हैं, जो हमारे देश की स्थिति को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
करीना ने आगे लिखा था- अगली बार जब आप बाहर निकले या ठोडी के नीचे अपना मास्क पहने या कोविड के प्रोटोकॉल्स को तोड़ते हैं तो हमारे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक सवाल छोड़ते हैं। आप सभी पढ़ रहे हैं कि चेन को तोड़ने के लिए कौन जिम्मेदार है। अब पहले से कहीं ज्यादा, भारत को आपकी जरूरत है।