- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मम्मी की गोद में बैठ भाई को राखी बांधती नजर आई सैफ की भांजी, बहन इनाया को टकटकी लगाए देखते रहे तैमूर
मम्मी की गोद में बैठ भाई को राखी बांधती नजर आई सैफ की भांजी, बहन इनाया को टकटकी लगाए देखते रहे तैमूर
- FB
- TW
- Linkdin
सोहा अली खान द्वारा शेयर की फोटो में इनाया डार्क ब्लू कलर की फ्रॉक पहने नजर आ रही है। वहीं तैमूर प्रिटेंड टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिख रहे हैं। सैफ ने सफेद रंग का पजामा कुर्ता पहन रखा है।
श्रद्धा कपूर ने अपने दोनों भाई सिद्धांत कपूर और प्रियांक शर्मा को राखी बांधी। प्रियांक ने अपने इंस्टाग्राम पर राखी बंधवाते फोटो शेयर की है। फोटो में तीनों भाई-बहन मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।
अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर ने बड़े भाई मोहित मारवाह को राखी बांधी। राखी बांधने के बाद वे अपने भाई से कसकर गले मिली। बता दें कि शनाया फिल्मों में आने की तैयारी कर रही है।
बिपाशा बसु ने अपने भाई को राखी बांधी और इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। वे भाई को गले लगाकर बेहद खुश नजर आ रही है। इस दौरान बिपाशा लाल रंग की साड़ी पहने दिखी।
बहन से राखी बंधवाने के बाद रणदीप हुड्डा काफी जोश में नजर आए। उन्होंने बहन के साथ वालील फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। बता दें कि हाल में रणदीप ने अपना 45वां बर्थडे मनाया था।
हाथ में राखी की थाली, जलता दीया लिए भाई तुषार कपूर के साथ नजर आी एकता कपूर। एकता ने इस दौरान काले रंग की शॉर्ट ड्रेल पहन रखी थी। वे भाई के कंधे पर झुकी बेहद खुश नजर आई।
उर्वशी रौतेला ने रक्षाबंधन के मौके पर भाई को राखी बांधी। इस दौरान उर्वशी बेहद खुश नजर आई। उन्होंने हल्के नीले रंग का सलवार सूट पहन रखा था। बता दें कि वे लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई है।
ईशा गुप्ता ने अपनी फैमिली और कजिन के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी फोटो शेयर की है। लंबे समय से फिल्मों से दूर ईशा जल्दी ही बॉबी देओल की वेब सीरिज आश्रम 3 में नजर आएंगी।
मानुषी छिल्लर ने भी राखी का पर्व मनाया। उन्होंने भाई और बहन के साथ वाली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। बता दें कि मानुषी जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज में नजर आएंगी। इस फिल्म को यशराज के बैनर तले बनाया गया है।