- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- स्टाइल मारने में भी पीछे नहीं है करीना का बेटा, ऑरेंज टी-शर्ट और जेब में हाथ डाले नजर आया तैमूर
स्टाइल मारने में भी पीछे नहीं है करीना का बेटा, ऑरेंज टी-शर्ट और जेब में हाथ डाले नजर आया तैमूर
मुंबई. वैसे तो कोरोना की दहशत अभी भी बनी हुई है और अभी भी हर रोज इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। इस स्थिति में भी सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है। हालांकि, महामारी के बीच भी आमजनों की तरह बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स अपने-अपने काम पर लौट आए है। फिल्मों की शूटिंग के अलावा सेलेब्स अब मुंबई की सड़कों पर घूमते, जिम के बाहर, शॉपिंग करते और टहलते नजर आते रहते हैं। हाल ही में करीना कपूर (kareena kapoor) का बेटा तैमूर अली खान (taimur ali khan ) अपने अपार्टमेंट के नीचे नजर आया। इस दौरान तैमूर स्टाइल मारते भी नजर आए। आपको बता दें कि तैमूर की कितनी बी-टाउन में सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में की जाती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रही फोटोज में तैमूर ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और ब्लैक करल की शॉर्ट्स पहने नजर आए। इस दौरान सेफ्टी के लिए तैमूर ने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा था।
तैमूर जैसे ही घर से बाहर निकले उन्हें गाय नजर आई। पहले तो तैमूर काफी देर तक गाय को दूर से देखते रहे फिर उन्होंने गाय को चारा खिलाया और गौ सेवा भी की।
आपको बता दें कि तैमूर जल्दी ही बड़े भैया बनने वाले है। तैमूर की मम्मी इन दिनों प्रेग्नेंट है और फरवरी या मार्च में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देगी।
मलाइका अरोड़ ने भी जिम जाना शुरू कर दिया है। वे इस दौरान हाफ टी-शर्ट और काले रंग की लैगिंग पहनी नजर आई। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था और हाथ में पानी ही बोतल थी।
अनन्या पांडे भी जिम के बाहर स्पॉट हुई। उन्होंने कैमरामैन की तरफ देखकर खूब पोज दिए। अनन्या दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ एक फिल्म की शूटिंग में भी बिजी है।
कियारा अडवाणी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर नजर आई। इस दौरान उन्होंने लाइट ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी। कियारा, वरुण धवन के साथ फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाली है।
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन की बहू सामंथा मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान उन्होंने जीन्स की जैकेट और येलो कलर की ड्रेस पहन रखी थी।
सोनाक्षी सिन्हा एयरपोर्ट पर काले रंग के कपड़ों में नजर आई। उन्होंने अपने आप को इस तरह का पैक कर रखा था कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल था।
सारा अली खान जिम के बाहर नजर आई। उन्होंने काले की शॉर्ट्स और अपर पहन रखा था। उन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स को जिम के बाहर ही पोज दिए।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।