- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी घनी आइब्रो-घुंघराले बालों में ऐसी दिखती थी करिश्मा कपूर, 30 सालों में लुक के साथ लाइफ में आए कई बदलाव
कभी घनी आइब्रो-घुंघराले बालों में ऐसी दिखती थी करिश्मा कपूर, 30 सालों में लुक के साथ लाइफ में आए कई बदलाव
मुंबई. लंबे समय से फिल्मों से दूर 46 साल की करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए है। करिश्मा ने 1991 में आई फिल्म प्रेम कैदी (Film Prem Qaidi) से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनका शुरुआत दौर ज्यादा अच्छा नहीं रहा लेकिन आगे चलकर उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म प्रेम कैदी से अपनी एक फोटो शेयर की है। फोटो काफी ब्लर है और इसमें वे बिकनी में नजर आ रही हैं। ब्लैक कलर की डॉटेड बिकिनी में करिश्मा का बोल्ड अंदाज दिख रहा है। उन्होंने लिखा- मूड। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी यह फोटो इंस्टाग्राम से हटा दी। बता दें कि जब करिश्मा इंडस्ट्री में आई थी कि उनका लुक काफी अगल था। उनकी घनी आइब्रो और घुंघरालों में उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता था। नीचे पढ़े कैसा रहा करिशमा का फिल्मी करियर...

करिश्मा केवल 17 साल की थीं, जब उन्होंने 1991 में डायरेक्टर के. मुरलीमोहन राव की फिल्म 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म हिट नहीं हुई। फिल्म में करिश्मा के एक्टर हरीश कुमार थे। इसके अलावा दिलीप ताहिल, शफी इनामदार, भारत भूषण, असरानी और परेश रावल भी फिल्म में थे।
हालांकि उनको पहचान 1992 में आई फिल्म 'जिगर' से मिली। इसमें उनके साथ अजय देवगन भी थे। इसके बाद उन्होंने अनाड़ी में काम किया, जो कि सुपरहिट रही।
90 के दशक में करिश्मा कपूर ने 'राजा बाबू', दुलारा, 'सुहाग', 'कुली नं.1', 'गोपी किशन', 'साजन चले ससुराल' और 'जीत' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
1996 की सुपरहिट फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' के लिए उन्हें पहली बार फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया था। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करिश्मा कपूर का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था।
करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। उनके दो बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान राज हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने संजय कपूर से तलाक ले लिया और अब अकेले ही बच्चों की परवरिश कर रही हैं।
तलाक के बाद बच्चों के नाम 10 करोड़ रुपए का ट्रस्ट किया गया है। वहीं करिश्मा जिस डुप्लेक्स में रहती हैं, वह उनके नाम ही है। इसके अलावा, संजय कपूर बच्चों की पढ़ाई और बाकी के खर्च उठाते हैं। हालांकि, उनसे मिलने का अधिकार संजय के पास सुरक्षित है।
लंबे समय तक एक्टिंग की दुनिया से दूर रहीं करिश्मा ने साल 2012 में 'डेंजरस इश्क' के जरिए कमबैक की कोशिश की थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। फिलहाल, वे विभिन्न मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।
करिश्मा कपूर आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं। हालांकि इसमें उनका गेस्ट अपीयरेंस ही था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।