- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सौतेली मां ने करिश्मा के बेटे के लिए लिखा भावुक संदेश, मेरा बेटा किस्मतवाला जो तुम बड़े भाई बने
सौतेली मां ने करिश्मा के बेटे के लिए लिखा भावुक संदेश, मेरा बेटा किस्मतवाला जो तुम बड़े भाई बने
| Published : Mar 12 2020, 07:32 PM IST / Updated: Mar 16 2020, 02:10 PM IST
सौतेली मां ने करिश्मा के बेटे के लिए लिखा भावुक संदेश, मेरा बेटा किस्मतवाला जो तुम बड़े भाई बने
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
करिश्मा कपूर के बेटे के लिए प्रिया ने लिखा, 'कियान तुम्हें 10वें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। तुम्हारा बर्थडे खुशियों से भरा हो। एक फोटो शेयर कर रही हूं, जिसमें तुम्हारा छोटा भाई अजारियस भी दिख रहा है। वो किस्मतवाला है, क्योंकि आप उसे बडे़ भाई के रूप में मिले हो।' प्रिया की यह पोस्ट देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
28
एक शख्स ने प्रिया की तारीफ करते हुए लिखा- आप दिल से वाकई बेहद खूबसूरत महिला हैं। वहीं एक और शख्स ने प्रिया को अमेजिंग लेडी बताया।
38
बता दें कि 11 मार्च को करिश्मा कपूर की बेटी समायरा का जन्मदिन था और तब भी प्रिया ने इमोशनल पोस्ट लिखते हुए उसे विश किया था। प्रिया ने कहा था- 'हमारी प्यारी सी बिटिया को बर्थडे की बधाई। तुम आज 15 साल की हो गईं। तुम एक अच्छी और खूबसूरत युवा महिला के रूप में बड़ी हो रही हो। डियर हम सब आप पर गर्व करते हैं।'
48
इस पोस्ट के साथ प्रिया ने तीन और फोटो भी शेयर कीं, जिसमें से दो में समायरा अपने छोटे भाई अजारियस के साथ नजर आ रही हैं। वहीं एक फोटो में वो सफीरा के साथ दिखीं। जो कि प्रिया की पहली शादी (विक्रम चटवाल) की बेटी है।
58
बता दें कि प्रिया सचदेव की संजय कपूर के साथ तीसरी शादी है। संजय कपूर की पहली पत्नी नंदिता मेहतानी हैं। जबकि उन्होंने दूसरी शादी करिश्मा कपूर से की थी।
68
वहीं प्रिया सचदेव की भी संजय कपूर के साथ दूसरी शादी है। प्रिया की पहले शादी होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल के साथ हुई थी।
78
विक्रम से प्रिया की एक बेटी सफीना (13 साल) है, जो कि अपनी मां के साथ ही रहती है। वहीं संजय कपूर से उनका एक बेटा अजारियस है, जो फिलहाल सवा साल का है।
88
प्रिया चटवाल का रिलेशन करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों समायरा और कियान के साथ काफी अच्छा है। करिश्मा के दोनों बच्चे अक्सर पापा संजय कपूर के घर आते रहते हैं।