- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब 'प्यार का पंचानामा' एक्टर को बाथरूम में बंद होकर करनी पड़ी थी डायरेक्टर से बात, जानें वजह
जब 'प्यार का पंचानामा' एक्टर को बाथरूम में बंद होकर करनी पड़ी थी डायरेक्टर से बात, जानें वजह
- FB
- TW
- Linkdin
कार्तिक आर्यन ने इम्तियाज अली के साथ काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में बताते हुए कहा था कि जब पहली बार कार्तिक के पास इम्तियाज अली का फोन आया तो वो फिल्म 'लुका छुपी' की शूटिंग कर रहे थे।
इसमें दिलचस्प बात ये है कि जब उनका फोन आया तो कार्तिक को उनसे बात करने के लिए वॉशरूम में जाना पड़ा। कार्तिक इम्तियाज की कॉल देखकर काफी शॉक्ड रह गए थे।
एक्टर ने बताया था कि जब तक कॉल खत्म नहीं हो गई तब तक वो उनसे वॉशरूम में ही बात करते रहे थे। उन्होंने उनसे करीब 35-40 मिनट तक वॉशरूम में ही कॉल पर बात की थी।
बता दें, कार्तिक आर्यन इम्तियाज अली की 'लव आजकल' में नजर आए थे। इसमें उनके अपोजिट सैफ की बेटी सारा अली खान को देखा गया था। हालांकि, सिनेमाहॉल में ये मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। सारा की ये तीसरी फिल्म थी। इसमें उन्होंने कार्तिक के साथ कुछ इंटीमेट सीन भी दिए थे।
सारा के इस मूवी में इंटीमेट सीन के कारण उनकी सोशल मीडिया पर यूजर्स ने आलोचना भी की थी। हालांकि, फिल्म में सारा और कार्तिक के बीच की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था।
इतना ही नहीं सारा अली खान ने इस मूवी में कार्तिक आर्यन के साथ लिपलॉक भी किया था। कुल मिलाकर 'लव आजकल' में सारा का किरदार थोड़ा बोल्ड था। गौरतलब है कि इम्तियाज की इस फिल्म के पहले पार्ट में सैफ और दीपिका पादुकोण नजर आए थे।