- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अभिषेक-ऐश्वर्या से राज-शिल्पा शेट्टी तक, इन स्टार्स ने भी अपनी पत्नी के लिए रखा करवा चौथ का व्रत
अभिषेक-ऐश्वर्या से राज-शिल्पा शेट्टी तक, इन स्टार्स ने भी अपनी पत्नी के लिए रखा करवा चौथ का व्रत
मुंबई. कोरोना काल में आज यानी की 4 नवंबर को जहां देशभर के लोग करवा चौथ का त्योहार मना रहे हैं। वहीं, इसकी जबरदस्त धूम स्टार्स के बीच भी देखने के लिए मिल रही है। इस दिन सुहागिन महिलाएं या होने वाली दुल्हनें अपने पति या साथी की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और शाम के समय भगवान शिव की पूजा के बाद चांद को देखकर ही खाना खाती हैं। लेकिन, ऐसा कहा जाता है कि अगर शादीशुदा जोड़ा साथ में मिलकर इस व्रत को करे तो उनका शादीशुदा रिश्ता पहले से भी मजबूत बनता है। ऐसे में बी-टाउन के कई स्टार्स हैं, जो अपनी पत्नी का साथ देने के लिए इस दिन निर्जला व्रत रखते हैं। ये सितारे भी रखते हैं व्रत...

अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन
इस बात में कोई शक नहीं है कि ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की लाडली बहू हैं। फिर बात चाहे सास जया बच्चन के साथ उनके रिश्ते की हो या फिर ससुर अमिताभ बच्चन के साथ बॉन्डिंग की। वो हर किसी का दिल जीतने में माहिर हैं। इतना ही नहीं जब बात आती है पति अभिषेक के साथ उनकी बॉन्डिंग की तो वो भी लाजवाब है। 2018 में करवा चौथ के मौके पर अभिषेक बच्चन ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वो अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए निर्जला उपवास करते हैं।
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
भारतीय क्रिकेटर टीम के कप्तान विराट कोहली ने जब अनुष्का शर्मा से शादी को तो हर कोई इस बात को जानने के लिए बेताब था कि क्या अनुष्का अपने पति के लिए इस व्रत को करेंगी। हालांकि, अनुष्का ने सभी बातों पर विराम लगाते हुए ना केवल विराट कोहली के लिए इस व्रत को किया, बल्कि पति विराट ने भी पूरे दिन भूखे रहकर अनुष्का का साथ दिया था। खैर, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा उन कपल्स के लिए एक परफेक्ट उदाहरण हैं, जो लोग मानते हैं कि रीति-रिवाजों का प्यार से क्या लेना -देना।
राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शानदार कैमिस्ट्री को फैंस पसंद करते हैं। लेकिन, जब बात की जाए एक-दूसरे के साथ देने की तो उस लिस्ट में भी ये कपल किसी से पीछे नहीं है। ये बात किसी से नहीं छिपी कि शिल्पा शेट्टी शादी के बाद से ही अपने पति राज कुंद्रा के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं, लेकिन बहुत कम लोग अभी भी इस बात को नहीं जानते होंगे कि राज भी शिल्पा के लिए इस व्रत को करते हैं।
आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप
बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप के परफेक्ट रिलेशन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब ताहिरा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही थीं, तब एक्टर ने उनके लिए करवा चौथ का व्रत किया था। खैर, एक पति-पत्नी के रिश्ते की खूबसूरती ही यही है कि यहां दो लोग बिन किसी शर्त या बिना किसी भेदभाव के एक-दूसरे के लिए सब कुछ करते हैं।
हालांकि, करवा चौथ सिर्फ हिन्दू विवाह के बाद निभाई जाने वाली एक रस्म है, लेकिन यह इकलौता व्रत यह दिखाने के लिए काफी है कि आपके पार्टनर को आपकी कितनी फिक्र है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।