- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- क्या इसी साल दिसंबर में शादी करने वाले है कैटरीना कैफ और विक्की कौशल? इस खूबसूरत जगह पर ले सकते हैं फेरे
क्या इसी साल दिसंबर में शादी करने वाले है कैटरीना कैफ और विक्की कौशल? इस खूबसूरत जगह पर ले सकते हैं फेरे
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि जब कैटरीना-विक्की की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तो फैंस उन्हें बधाई देने लगे थे। हालांकि, विक्की के पिता श्याम कौशल ने इन खबरों को झूठ बताते हुए कहा कि उनके बेटे की सगाई नहीं हुई है। जब इसकी पुष्टि नहीं हुई तो फैंस ने भी इस खबर को अफवाह मान लिया था।
अब खबर आ रही है कि कैटरीना और विक्की जल्द ही शादी करने वाले हैं। कैटरीना कैफ इन दिनों देश से बाहर हैं। वे सलमान खान के साथ रूस में टाइगर 3 की शूटिंग कर रही है। लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों की शादी को लेकर दावा किया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों राजस्थान के उदयपुर में शादी करने वाले हैं और इसके लिए तैयारियां भी शुरू होने का दावा भी किया जा रहा है। खबरों के हिसाब से इस शादी में दोनों के परिवारवाले शामिल होंगे।
बॉलीवुड लाइफ ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि दोनों में सगाई की खबरों को लेकर काफी बहस हुई थी। रिपोर्ट का दावा किया गया था कि दोनों ही सगाई की खबर से नाराज थे। वैसे, आपको बता दें कि विक्की और कैटरीना दोनों के पास कई फिल्में हैं और दोनों चाहते हैं कि उनके काम के बारे में मीडिया में चर्चा हो न कि उनकी रिलेशनशिप को लेकर।
कुछ दिन पहले ही दोनों सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की फिल्म शेरशाह की स्क्रीनिंग में भी पहुंचे थे। लेकिन जब फिल्म देखकर दोनों बाहर निकले तो कैमरामैन को कैटरीना ने विक्की से दूरी बना ली थी। हालांकि, विक्की, कैटरीना को देखने के लिए रूके भी थे, लेकिन वे मुंह छुपाकर खड़ी हो गई थी।
बता दें कि जुलाई में कैटरीना कैफ ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस दौरान सलमान खान के स्टाइलिस्ट और फेमस कॉस्ट्यूम डिजाइनर ऐश्ले रिबेलो ने सोशल मीडिया पर कैटरीना की एक फोटो शेयर की। इस फोटो को देखने के बाद फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि कैटरीना और विक्की जल्द शादी कर सकते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वे ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म फोन भूत में दिखेंगी। कैट, सलमान के साथ टाइगर 3 में भी काम कर रही है। वहीं, विक्की कौशल भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।