- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तो क्या इस वजह से नाराज हो गए सैफ के बहनोई, अब एक्टर को मनाने में जुटे अभिषेक बच्चन ने कही ये बात
तो क्या इस वजह से नाराज हो गए सैफ के बहनोई, अब एक्टर को मनाने में जुटे अभिषेक बच्चन ने कही ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
कुणाल खेमू ने अपने ट्वीट में लिखा, इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है। कोई ना दे तो उससे हम छोटे नहीं हो जाते हैं। बस खेलने के लिए मैदान बराबर दे दो, ऊंची छलांग लगाना तो हम भी जानते हैं। कुणाल के इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि खुद को नजरअंदाज किए जाने से वो बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।
कुणाल खेमू की नाराजगी को देखते हुए अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, इस फिल्म (लूटकेस) के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। हमने फिल्म का ट्रेलर देखा और ये मेरा और डैड का फेवरेट है। फिल्म के लिए ऑल द बेस्ट।
अभिषेक के इस ट्वीट पर कुणाल खेमू ने जवाब देते हुए लिखा- बहुत धन्यवाद। सर ने ट्रेलर देखने के बाद मुझे गले से लगाया। ऐसा करके उन्होंने मेरा दिन अच्छा बना दिया। आप सभी के साथ इस फिल्म को शेयर करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता। बिग बुल के लिए आपको भी ऑल द बेस्ट।
बता दें कि इससे पहले फिल्मों के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने को लेकर जारी किए गए पोस्टर में विद्युत जामवाल को भी नहीं रखा गया, जिसके चलते उन्होंने भी नाराजगी जाहिर की थी। विद्युत की फिल्म 'खुदा हाफिज' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
विद्युत जामवाल ने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट का जिक्र करते हुए लिखा था- बिल्कुल ये एक बड़ा अनाउंसमेंट हैं। 7 फिल्में रिलीज की जा रही हैं लेकिन केवल 5 फिल्मों को ही प्रमोशन के लायक समझा गया है। दो फिल्मों की इसमें कोई जानकारी ही नहीं है। आगे बहुत लम्बा रास्ता है और ये साइकिल चलता रहता है।
बता दें कि वरुण धवन की मेजबानी में जिन 7 फिल्मों की अनाउंसमेंट हुई है इनमें सुशांत राजपूत की 'दिल बेचारा', अजय देवगन की 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया', अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब', अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' और आलिया भट्ट की 'सड़क 2', कुणाल खेमू की 'लूटकेस' और विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज' शामिल हैं।
फिल्म रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि 20 साल के करियर में इतने दिन घर पर रहा। इतने दिनों में तो मैं और डेविड धवन मिलकर दो-तीन पिक्चर बना लेते हैं। बहरहाल, इस जिंदगी का भी अपना मजा है। ये जिंदगी न मिलेगी दोबारा।
वहीं, 'द बिग बुल' के बारे में अभिषेक ने बताया कि ये अजय देवगन के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। बिग बुल महत्वाकांक्षाओं की कहानी है। पोस्टर में अभिषेक बच्चन किसी सोच में बैठे नजर आए हैं। फिल्म बनाकर हमें अच्छा लगा तो दर्शकों को भी अच्छा लगेगा।