- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पति को गलती से लगी गोली के कारण विधवा हो गई थी ये एक्ट्रेस फिर इतने साल बड़े शख्स से रचाई थी शादी
पति को गलती से लगी गोली के कारण विधवा हो गई थी ये एक्ट्रेस फिर इतने साल बड़े शख्स से रचाई थी शादी
- FB
- TW
- Linkdin
लीना ने 19 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रख था। फिल्मों में आने से पहले वह विज्ञापनों में काम करतीं थीं। फिल्म 'मन का मीत' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वे बहुत ही रूढ़िवादी सोच की थीं इसी वजह से उन्होंने फिल्मों में कभी ना तो बिकनी पहनी और ना ही कभी कोई फोटोशूट करवाया।
लीना का फिल्मी सफर तो अच्छा रहा लेकिन पर्सनल लाइफ दुखों से भरी रहीं। फिल्मों में काम करते-करते उनकी शादी राजनैतिक फैमिली के सिद्धार्थ बंडोडकर से हुई थी। दोनों का रिश्ता ज्यादा देर नहीं चल पाया।
दरअसल, गलती से गोली लगने की वजह से सिद्धार्थ की मौत हो गईं। 25 साल की उम्र में ही लीना विधवा हो गई। पति की मौत के बाद वह काफी अकेली पड़ गई और डिप्रेशन में चली गई थी। उन्होंने लोगों से मिलना-जुलना तक बंद कर दिया था।
लीना की ऐसी स्थिति देखकर उनके पिता उन्हें घर वापस ले आए लेकिन वहां भी रिश्तेदार उन्हें अजीब नजरों से देखते थे। इसी वजह से लीना दोबारा मुंबई आ गई और उन्होंने अपने फिल्मी करियर को फिर से शुरू किया।
इसी दौरान उनकी मुलाकात किशोर कुमार से हुई। दोनों में नजदीकियां बढ़ी और 1980 में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। लीना के पिता इस शादी के खिलाफ थे क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी एक ऐसे व्यक्ति से शादी करें जो पहले ही तीन बार शादी कर चुका है।
लीना ने पिता के खिलाफ जाकर किशोर से शादी की। शादी के बाद उनका एक बेटा हुआ। शादी के कुछ सालों बाद किशोर कुमार का भी निधन हो गया और लीना एक बार फिर से विधवा हो गईं। उस वक्त उनकी उम्र 37 साल की थी।
1968 में आई फिल्म 'मन का मीत' में लीना को लीड एक्ट्रेस का रोल मिला। इसके बाद लीना को एक के बाद एक कई फिल्में ऑफर हुईं। लीना ने जीतेंद्र के साथ फिल्म 'हमजोली' में काम किया। कहा जाता है कि इस दौरान दोनों के अफेयर के चर्चे भी खूब रहे।
जल्द ही लीना फिल्मों का एक बड़ा नाम बन गईं। फिल्म 'महबूब की मेंहदी' में लीना ने राजेश खन्ना के साथ काम किया था। लीना की फिल्म 'बिदाई' सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। वे आखिरी बार 1985 में आई फिल्म सरफरोश में नजर आई थी।
लीना की एक किस का किस्सा भी काफी चर्चा में रहा था। 2015 में लीना मुंबई में आयोजित एक अवार्ड शो में पहुंची थी। फंक्शन में मशहूर वकील और पॉलिटिशियन राम जेठमलानी भी थे। इवेंट के दौरान दोनों एक साथ बैठे थे। जब इन्हें स्टेज पर बुलाया गया, तब पहले तो जेठमलानी ने लीना को गले लगाया और बाद में किस कर लिया। लीना भी उनका हाथ थामे किस करती नजर आई थीं। इस 'किस' की चर्चा बाद में खूब हुई।
फिलहाल, लीना अपने सौतेले बेटे सिंगर अमित कुमार, बेटे सुमित कुमार के साथ मुंबई में रहती हैं।