- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 21 साल पहले आइने में अपनी ही सूरत देख कांप जाती थी शाहरुख की एक्ट्रेस, इस एक चीज से रहना पड़ता था दूर
21 साल पहले आइने में अपनी ही सूरत देख कांप जाती थी शाहरुख की एक्ट्रेस, इस एक चीज से रहना पड़ता था दूर
मुंबई। शाहरुख खान के साथ फिल्म 'परदेस' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी 47 साल की हो गई हैं। 13 सितंबर, 1973 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जन्मीं महिमा का असली नाम रितु चौधरी है। महिमा उनका स्क्रीन नेम है, जो कि उन्हें सुभाष घई ने दिया है। बता दें कि महिमा चौधरी आखिरी बार 2016 में आई फिल्म 'डार्क चॉकलेट' में नजर आई थीं। इसके बाद से ही वो फिल्मों से गायब हैं। कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान महिमा ने खुलासा करते हुए बताया था कि 21 साल पहले हुए एक भीषण हादसे में वो मरते-मरते बची थीं।

महिमा के मुताबिक, 1999 में वो अजय देवगन और काजोल के साथ फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान बेंगलुरू में उनका एक्सीडेंट हुआ था। इस एक्सीडेंट में एक ट्रक ने महिमा की कार को इतनी जबर्दस्त टक्कर मारी कि गाड़ी का कांच टूट गया और उसके कई टुकड़े महिमा के चेहरे पर घुस गए थे।
महिमा के मुताबिक, उस पल तो मुझे लगा कि मैं अब नहीं बचूंगी और किसी ने भी अस्पताल पहुंचाने में मेरी मदद नहीं की थी। हालांकि बाद में मेरी मां और अजय देवगन वहां पहुंचे और बातचीत के बाद मुझे फौरन अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद जब मुझे होश आया तो मैं शीशे में अपना चेहरा देख डर गई थी।
बाद में शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद डॉक्टरों ने मेरी सर्जरी करने का फैसला किया और इसके बाद मेरे चेहरे से कांच के 67 छोटे-छोटे टुकड़े निकाले गए थे। इस दर्दनाक सर्जरी के बाद मुझे ठीक होने में काफी समय लगा था।
महिमा के मुताबिक, सर्जरी के बाद मुझे हर वक्त घर के भीतर ही रहना पड़ता था। इसके साथ ही मुझे धूप से बचने और आईने में अपना चेहरा देखने तक के लिए मना किया गया था। मुझे लगने लगा था कि इस हादसे के बाद अब कोई मुझे फिल्म में नहीं लेगा।
महिमा ने कहा, उस दौरान मेरी कई फिल्में लाइनअप थीं और मैं नहीं चाहती थी कि किसी भी तरह से लोगों को पता चले। क्योंकि कई बार लोग आपका सपोर्ट नहीं करते हैं। अगर मैं उस वक्त यह बताती कि मेरे चेहरे पर काफी घाव हैं तो लोग कहते, अरे! इसका तो चेहरा खराब हो गया है, चलो किसी और को साइन कर लेते हैं।
महिमा के मुताबिक, नीता लुल्ला ने सनी देओल की फिल्म 'प्यार कोई खेल नहीं' में एक गाने की शूटिंग के लिए मेरा उत्साह बढ़ाया। अक्षय कुमार ने भी अपनी फिल्म 'धड़कन' के एक गाने की शूटिंग के लिए मुझे तैयार किया। उस दौरान मैं यहां-वहां छुप रही थी लेकिन मेरी फैमिली ने मेरे कॉन्फिडेंस को बढ़ाने और इस हादसे को भुलाने में मदद की।
बता दें कि एक वक्त महिमा का टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस से अफेयर काफी चर्चा में था। दोनों ने करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और लिव-इन में भी रहे। कहा जाता है कि पेस के चक्कर में महिमा ने अपना फिल्मी करियर भी दांव पर लगा दिया था। हालांकि, बाद में 2005 में इनका ब्रेकअप हो गया।
महिमा ने पेस से अपने रिश्ते को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, "लिएंडर ने उन्हें धोखा दिया। वो एक अच्छे टेनिस प्लेयर हैं लेकिन बतौर इंसान बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं। मुझे जब पता चला कि उनके आसपास कोई दूसरा शख्स (रिया पिल्लै) भी है तो मैं हैरान रह गई। उनके जाने से मेरी लाइफ में कोई फर्क नहीं पड़ा बल्कि अब तो मैं और ज्यादा मैच्योर हो गई हूं।"
लिएंडर से ब्रेकअप के बाद महिमा ने 2006 में बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी। बॉबी से शादी के कुछ ही दिन बाद महिमा ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी थी। उस वक्त मीडिया में यह खबरें जोरों पर थीं कि महिमा शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और इसी वजह से उन्होंने आनन-फानन में शादी की थी। बता दें, कि महिमा और बॉबी की बेटी का नाम आर्यना है। हालांकि 2013 में महिमा और बॉबी का तलाक हो गया।
बॉबी मुखर्जी से अलग होने के बाद महिमा सिंगल मदर बनकर ही बेटी की परवरिश कर रही हैं। सिंगल मदर होने की वजह से महिमा का ज्यादा वक्त बेटी को संभालने में लगता था।
खर्च निकालने के लिए महिमा ने 2014 में टीवी शो 'टिकट टू बॉलीवुड' में बतौर जज काम किया। इसके साथ ही वो छोटे-मोटे फंक्शन में भी जाने लगी थीं।
महिमा ने 'परदेस' के अलावा 'दिल क्या करे' (1999), 'दाग : द फायर' (1999), 'लज्जा' (2001), 'धड़कन' (2000), 'बागबान' (2003), 'सैंडविच' (2006), 'कुरुक्षेत्र' (2000), 'लज्जा' (2000), 'दिल है तुम्हारा' (2002), 'सेहर' (2005) सहित कई फिल्मों में काम किया। महिमा आखिरी बार 2016 में आई फिल्म 'डार्क चॉकलेट' में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने इंद्राणी बनर्जी का रोल प्ले किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।