- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मलाइका अरोड़ा अच्छी तरह से जानती है कैसे दी जाती है बोल्डनेस में दूसरों को मात, ये PHOTOS हैं गवाह
मलाइका अरोड़ा अच्छी तरह से जानती है कैसे दी जाती है बोल्डनेस में दूसरों को मात, ये PHOTOS हैं गवाह
मुंबई. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora).. नाम देते ही सबसे पहले हर किसी के दिमाग में उनका बोल्ड और ग्लैमरस स्टाइल ही सामने आता है। और ये बात काफी हद तक सही भी है। मलाइका हमेशा से ही अपने सिजलिंग लुक के लिए पहचानी जाती है। पार्टी हो, इवेंट्स या फिर रियलिटी और फैशन शोज वे हमेशा ही अपनी स्टाइल और बोल्डनेस से सभी को मात में कामयाब रही है। उनकी गिनती फिल्म इंडस्ट्री में एक फैशन आइकॉन के रूप में की जाती है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनकी ढेर सारी बोल्ड फोटोज फैन्स का टेम्प्रेचर बढ़ाने का काम करती है। नीचे देखें मलाइका अरोड़ा की कुछ बोल्ड और सिजलिंग फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
47 साल की मलाइका अरोड़ा इस उम्र में 20 साल लगती है। उन्होंने अपने फिगर को काफी मेंटेन करके रखा है। चाहे कुछ भी हो वे अपना वर्कआउट सेशन कभी मिस नहीं करती है।
मलाइका अरोड़ा को चाहे ज्यादा फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिला हो लेकिन वे अपने स्टाइल और लुक से सभी को मात देने में हमेशा सफल रही है।
बता दें कि मलाइका अरोड़ा ज्यादातर फिल्मों में आइटम नंबर ही किए है। और इन्हीं की वजह से वे काफी पॉपुलर भी हुई है। फिल्म दबंग के गाने मुन्नी बदनाम.. ने उन्हें जमकर पॉपुलैरिटी दिलाई थी।
मलाइका अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल, वीजे और टीवी प्रेडेंटेटर की थी। धीर-धीरे उन्हें फिल्मों में काम करने के ऑफर भी मिले।
उन्होंने किसी भी फिल्म में लीड रोल प्ले नहीं किया लेकिन बावजूद इसके वे लाइमलाइट में बनी रही। और इसकी सबसे बड़ी वजह उनके लुक्स और स्टाइल रहे हैं।
मलाइका अरोड़ा को कई बार उनके सांवले रंग के लिए ट्रोल किया गया लेकिन उन्होंने इस बात की कभी परवाह नहीं की। वे हमेशा से अपने काम पर फोकस करने वाली लेडी रही है।
उन्होंने अपने करियर के शुरुआत में कुछ म्यूजिक वीडियो में काम किया। इसके बाद वे 1998 में आई फिल्म दिल से.. के गाने चल छैयां छैयां.. में अपनी अदाएं दिखाती नजर आई थी।
छैयां-छैयां गाने इतना ज्यादा पसंद किया कि इसके बाद मलाइका अरोड़ा को फिल्मों में आइटम नबंर्स के ऑफर्स मिलने लगे। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में छोटो-छोटे रोल किए।
उन्होंने 2008 में बतौर प्रोड्यूसर फिल्म दबंग से डेब्यू किया था। ये फिल्म अरबाज खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई थी। इसी फिल्म में उन्होंने एक आइटम नंबर भी किया था।
मलाइका अरोड़ा ने फिल्मों में काम करने के अलावा टीवी के रियलिटी शोज को जज भी किया है। वे नच बलिए, झलक दिखला जा, इंडियाज गॉट टैलेंट, इंडियाज बेस्ट डांसर जैसे शोज की जज रही है।
ये भी पढ़े- करीना कपूर की स्किन का बदला रंग देख चौंक गए सभी, चेहरे से लेकर हाथ-पांव तक सब दिख रहे ऐसे, PHOTOS
ये भी पढ़े- Bold Dresses of the Week: ट्रांसपेरेंट गाउन में दिखीं मलाइका तो अधखुली पैंट में नजर आई उर्फी जावेद
ये भी पढ़े- जिसके लिए इस एक्टर ने पत्नी को दिया था धोखा बाद में उसी ने मारी ठोकर, वापस लौटे तो फैमिली ने भी नहीं अपनाया
ये भी पढ़े- हेमा मालिनी को नहीं मिला धर्मेंद्र संग रहने का ज्यादा मौका, अभी भी इस घर में रहती है अकेली, जो दिखता है ऐसा
ये भी पढ़े -इन लोगों को देखते ही बिगड़ गया करीना कपूर के बेटे का मूड, पापा सैफ को खींचकर ले जाना पड़ा तैमूर को