- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बैकलेस ड्रेस और बिना मेकअप सहेली करीना के घर के बाहर स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा, चेहरे से मास्क हटा दिए पोज
बैकलेस ड्रेस और बिना मेकअप सहेली करीना के घर के बाहर स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा, चेहरे से मास्क हटा दिए पोज
मुंबई. मलाइका अरोड़ा (malaika arora) कोरोना से ठीक होने के बाद आए दिन मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हो रही है। कभी जिम के बाहर देखी जाती है तो कभी अपने डॉगी कैस्पर के साथ टहलती नजर आती है। कुछ दिन पहले तो वे मुंबई की सड़कों पर लगे ठेले से फल खरीदती नजर आई थी। इतना ही नहीं बीती रात मलाइका अपनी खास दोस्त करीना कपूर (kareena kapoor) से मिलने उनके घर पहुंची थी। वे करीना की बिल्डिंग के नीचे स्पॉट हुईं। इस बार भी उनका हॉट और ग्लैमरस लुक देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने बैकलेस मैक्सी ड्रेस पहन रखी। पिंक कलर की इस ड्रेस के साथ उन्होंने काले रंग का मास्क भी पहन रखा था। हालांकि, इस दौरान मलाइका ने बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया था।

मलाइका ने इस लुक को सुपर कैजुअल टच दिया था। इसके साथ ही मलाइका ने ब्लैक कलर का स्लिंग बैग कैरी किया हुआ है और वो करीना कपूर खान के घर के बाहर स्पॉट हुई।
उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज देने के लिए कुछ देर के लिए अपना मास्क भी निकाल लिया था।
बता दें कि मलाइका बढ़े दिनों बाद अपनी प्रेग्नेंट सहेली करीना से मिलने उनके घर पहुंची थी।
कोरोना से ठीक होने के बाद मलाइका ने दोबारा काम शुरू कर दिया है और वे फिर से डांस रियलिटी शो को जज करने पहुंच गई है।
बीते दिनों करिश्मा कपूर भी छोटी बहन करीना के घर के बाहर नजर आई। दरअसल इन दिनों करीना बेटे तैमूर के साथ घर पर अकेली है, इसलिए परिवारवाले उनसे मिलने आते रहते हैं।
करिश्मा के साथ मां बबिता भी बेटी करीना को देखने पहुंचे थी।
मनुषी छिल्लर जिम के बाहर स्पॉट हुई। वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज की शूटिंग के लिए तैयारी कर रही है।
रणवीर सिंह स्पोर्टी लुक में नजर आए। उन्होंने कैमरामैन की तरफ देखकर हाथ भी हिलाया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।