- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पूर्व मिस वर्ल्ड ने की सरकार से अपील, बोली राशन के साथ साथ सैनिटरी पैड भी दिया जाए फ्री
पूर्व मिस वर्ल्ड ने की सरकार से अपील, बोली राशन के साथ साथ सैनिटरी पैड भी दिया जाए फ्री
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मानुषी छिल्लर ने सरकार द्वारा सैनिटरी पैड को जरूरी सामान की लिस्ट में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही राज्य सरकारों से गरीबों को फ्री सैनिटरी पैड देने की अपील की है।
मानुषी छिल्लर ने कहा कि SARS-CoV-2 आपदा के समय भारतीय सरकार द्वारा सैनिटरी पैड्स को भी आवश्यक सामान की लिस्ट में शामिल करने के लिए धन्यवाद। सभी को इस पर ध्यान देने की जरूरत है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओं को मुफ्त में सैनिटरी पैड्स मिले।
मानुषी कहती हैं कि उन्होंने दूसरे राज्य की सरकारों से भी अपील की है कि वो गरीबों को दिए जाने वाले डेली राशन में सैनिटरी पैड भी शामिल करें।
मानुषी आगे कहती हैं कि परेशानी यह है कि फंड की कमी से खासकर हर रोज कमाने-खाने वाले मजदूर अपना ज्यादातर पैसा खाने पर ही खर्च करेंगे। इस कारण महिलाओं के सैनिटेशन (मासिक धर्म) कई परिवारों में जरूरत की लिस्ट में नहीं होगा।
मानुषी का कहना है कि यह कई महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत की वजह बन सकता है। आर्थिक संकट महिलाओं की जिंदगी के लिए रिस्क बन सकता है।
बता दें, मानुषी छिल्लर एनजीओ प्रोजेक्ट शक्ति की भी सदस्य हैं। यह एनजीओ की मदद से पूरे देश की स्थानीय महिलाएं बायो डिग्रेडेबल सैनिटरी पैड बनाती हैं। यह पहल महिलाओं में मासिक धर्म को लेकर जागरूकता फैलाने का काम करती है।
बहरहाल, अगर मानुषी छिल्लर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' में नजर आने वाली हैं।
फोटो सोर्स- गूगल।