- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- डार्क लिपस्टिक और नशीली आंखों में अदाएं दिखाती नजर आई मस्तराम की एक्ट्रेस, एक बोला- माचिस तो बस बदनाम है..
डार्क लिपस्टिक और नशीली आंखों में अदाएं दिखाती नजर आई मस्तराम की एक्ट्रेस, एक बोला- माचिस तो बस बदनाम है..
- FB
- TW
- Linkdin
एक यूजर ने लिखा- माचिस तो यूं ही बदनाम है, आग तो इन्होंने लगा रखी है। एक और शख्स ने कहा- लुकिंग हॉट। एक बोला- ब्यूटी और सेक्सी दोनों लग रही हैं आप। एक ने कहा- रानी जी पहले आप क्यूट थीं, लेकिन अब आप हॉट हो गई हो।
बता दें कि रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने पिछले कुछ महीनों में अपना वजन 80 से 65 किलो कर लिया है। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- मैंने 80 से 65 किलो वजन कर लिया है, लेकिन फिर भी कुछ गधे ऐसे हैं जो बेतुके सवाल कर रहे हैं। वजन कम करना आसान नहीं होता है।
एक इंटरव्यू में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने बताया था- वजन कम करना मेरी लाइफ का सबसे अच्छा और बेस्ट डिसीजन था। लोग मुझे भद्दी-भैंस-मोटी बुलाते थे लेकिन मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता था। मेरा माइंडसेट था कि मुझे जो खाना है खाऊंगी और मैं खुश थी। लेकिन मैंने रियलाइज किया कि जब आप अपना ध्यान नहीं रखते हैं तो आपके साथ के लोग ही आपको लूजर समझने लगते हैं।
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के बारे में वैसे तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन एक बात है जो बेहद कम लोगों को ही पता होगी। रानी चटर्जी का असली नाम सबीहा शेख है और वो मुस्लिम हैं। ऐसा नहीं है कि फिल्मों में सक्सेस पाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदला बल्कि इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है।
दरअसल ये किस्सा साल 2003 का है, जब पहली बार रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने कैमरा फेस किया था। रानी चटर्जी उस वक्त फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ में काम कर रही थीं। इस फिल्म में रानी के अपोजिट मनोज तिवारी ने लीड किरदार निभाया था।
रानी (Rani Chatterjee) बताती हैं कि जब वो 'ससुरा बड़ा पैइसावाला' की शूटिंग कर रही थी तो इस दौरान एक ऐसी घटना हुई कि उनका नाम बदल गया। रानी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए वो बाहर गई थीं। वहां, उन्हें गोरखनाथ मंदिर में सिर पटकने का सीन शूट करना था। ऐसे में डायरेक्टर को लगा कि उनके असली नाम की वजह से दिक्कत आ सकती है।
शूटिंग के दौरान मौजूद लोगों और मीडिया ने जब एक्ट्रेस का नाम पूछा तो डायरेक्टर ने बोल दिया 'रानी'। इस तरह फिल्म का सीन शूट हो गया। रानी (Rani Chatterjee) ने बताया कि जब किसी ने उनका सरनेम पूछा तो डायरेक्टर को जल्दी में कुछ सूझा नहीं और उन्होंने चटर्जी कह दिया। उस वक्त रानी मुखर्जी काफी फेमस थीं तो मेरा नाम भी रानी चटर्जी पड़ गया।
बता दें कि रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने भोजपुरी में मनोज तिवारी की फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से 2004 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'देवरा बड़ा सतावेला', 'घरवाली बाहरवाली', 'जानम', 'नागिन', 'रानी बनल ज्वाला', 'परिवार' और 'रानी 786' जैसी फिल्मों में काम किया था। रानी चटर्जी ने भोजपुरी में रवि किशन, निरहुआ, मनोज तिवारी, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है।
ये भी पढ़ें
Tina Ambani के बेटे की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी, गुलाबी ड्रेस और फूलों के गहनों में खूबसूरत दिखी होने वाली बहू
Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos
Akshay Kumar की फिल्म Bachchan Paandey के वो फैक्ट्स जो हर कोई जानना चाहेगा, एक बात घूमा देगी माथा
2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna