- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 7 मेकअप आर्टिस्ट: किसी ने कंगना को बना दिया इंदिरा गांधी तो किसी ने रणबीर कपूर को दिया संजय दत्त का लुक
7 मेकअप आर्टिस्ट: किसी ने कंगना को बना दिया इंदिरा गांधी तो किसी ने रणबीर कपूर को दिया संजय दत्त का लुक
- FB
- TW
- Linkdin
रणबीर कपूर : संजय दत्त
फिल्म - संजू
मेकअप आर्टिस्ट - सुरेश मुर्की
संजय दत्त की बायोपिक संजू में रणबीर कपूर ने उनका किरदार निभाया था। इस मूवी में रणबीर हूबहू संजय दत्त की तरह लग रहे थे। रणबीर कपूर को प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए संजय दत्त बनाने का श्रेय डॉक्टर सुरेश मुर्की को जाता है। बता दें कि मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ ने ही फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को सुरेश मुर्की का रिफरेंस दिया था।
कंगना रनोट : जयललिता
फिल्म - थलाइवी
मेकअप आर्टिस्ट - जेसन कॉलिन्स
फिल्म थलाइवी में कंगना रनोट ने जयललिता का रोल निभाया था। इस फिल्म में जयललिता जैसी दिखने के लिए कंगना को घंटों प्रोस्थेटिक मेकअप करना पड़ता था। कंगना को जयललिता बनाने वाले मेकअप आर्टिस्ट और प्रोस्थेटिक एक्सपर्ट जेसन कॉलिन्स हैं। जेसन ने कैप्टन मार्वल, हंगर गेम्स और ब्लेड रनर जैसी हॉलीवुड मूवीज में भी काम किय है।
रणवीर सिंह : कपिल देव
फिल्म - 83
मेकअप आर्टिस्ट - विक्रम गायकवाड़
1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बेस्ड मूवी 83 में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह ने निभाया था। फिल्म में रणवीर को कपिल देव जैसा लुक देने वाले मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ हैं। विक्रम ने न सिर्फ रणवीर सिंह को बल्कि 83 वर्ल्ड कप में काम करने वाली पूरी क्रिकेट टीम के किरदारों का भी मेकअप किया था।
लारा दत्ता : इंदिरा गांधी
फिल्म - बेल बॉटम
मेकअप आर्टिस्ट - विक्रम गायकवाड़
फिल्म बेलबॉटम में लारा दत्ता ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। इस रोल में लारा दत्ता को देख हर कोई हैरान था। यहां तक कि सोशल मीडिया पर उनका मेकअप करने वाले आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ की भी जमकर तारीफ हुई। लारा दत्ता को इंदिरा गांधी जैसा लुक देने के लिए मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ ने खूब मेहनत की।
अरविंद स्वामी : एमजीआर
फिल्म - थलाइवी
मेकअप आर्टिस्ट - पट्टानम राशिद
पॉलिटिशियन और एक्ट्रेस रहीं जयललिता की लाइफ पर बेस्ड बायोपिक थलाइवी में एक्टर अरविंद स्वामी ने एमजीआर का रोल प्ले किया था। अरविंद स्वामी को एमजीआर का लुक देने वाले मेकअप आर्टिस्ट पट्टानम राशिद हैं। खुद अरविंद स्वामी ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद राशिद के साथ एक तस्वीर शेयर की थी।
कंगना रनोट : इंदिरा गांधी
फिल्म - इमरजेंसी
मेकअप आर्टिस्ट : डेविड मलिनोस्की
फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनोट इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं। उन्हें इंदिरा गांधी के रोल में देख हर कोई हैरान है। कंगना को इंदिरा गांधी का लुक देने का श्रेय जाने-माने प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट डेविड मलिनोस्की (David Malinowski) को जाता है। डेविड ने 2017 में फिल्म डार्केस्ट आवर के लिए बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग कैटेगरी में ऑस्कर जीता है। इसके अलावा वो वर्ल्ड वार Z और द बैटमैन में भी काम कर चुके हैं।
ये भी देखें :
अनुपम खेर : मनमोहन सिंह
फिल्म - द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
मेकअप आर्टिस्ट : प्रणय दीपक सावंत
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था। उन्हें मनमोहन सिंह का अवतार देने वाले मेकअप आर्टिस्ट प्रणय दीपक सावंत का अप्रैल, 2021 में कोरोना के चलते निधन हो गया। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दीपक को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
ये भी देखें :
लारा दत्ता ही नहीं इन 8 एक्टर्स को पहचानना भी हुआ मुश्किल, जब हूबहू कैरेक्टर में डूबे दिखे Celebs