- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मिलिंद सोमन ने शेयर की अपनी मॉडलिंग की First फोटोज, बताया आखिर क्या हुआ था 31 साल पहले
मिलिंद सोमन ने शेयर की अपनी मॉडलिंग की First फोटोज, बताया आखिर क्या हुआ था 31 साल पहले
- FB
- TW
- Linkdin
मिलिंद ने फोटोज शेयर कर लिखा- 1989 में मेरा पहला एडवर्टाइजमेंट कैंपेन था। इस कैंपेन से पहले मुझे पता तक नहीं था कि मॉडलिंग भी एक प्रोफेशन होता है। यह एक शख्स का आश्चर्यजनक फोन कॉल था, जिसने शायद मुझे कहीं देखा था। उस शख्स ने मुझे कुछ फोटोज शूट करने के लिए कहा था।
उन्होंने आगे लिखा- एक शर्मीला लड़का होने के कारण मैं इसके लिए तैयार नहीं था। जब उन्होंने मुझे एक घंटे के काम के लिए 50 हजार रुपए देने की बात कही तो मुझे हां कहना पड़ा। धन्यवाद रसना बहल।
मॉडलिंग से शुरू हुआ मिलिंद का सफर टीवी से होता हुआ बॉलीवुड तक पहुंचा। अलीशा चिनॉय के फेमस म्यूजिक वीडियो मेड इन इंडिया में मिलिंद दिखे थे।
90 के दशक में कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स करने के बाद उन्होंने साइंस फिक्शन टीवी सीरीज कैप्टेन व्योम में काम किया। उन्हें टीवी शो सी हॉक के जरिए भी खूब पॉपुलैरिटी मिली। 2000 में उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया।
उन्होंने 16 दिसंबर, अग्नि वर्षा, रूल्स- प्यार का सुपरहिट फॉर्मूला, भेजा फ्राई, जुर्म, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में काम किया।
अब वे ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी काम कर रहे हैं। अल्ट बालाजी की वेब सीरीज पौरशपुर में वो एक दमदार किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि वे अपने करियर में पहली बार एक ट्रांसजेंडर का रोल प्ले कर रहे हैं। सीरीज में उनके ट्रांसजेंडर किरदार का नाम बोरिस है, जो एक योद्धा है।
मिलिंद फिटनेस फ्रीक हैं। वे फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हैं। सिर्फ वे ही नहीं उनकी पत्नी और मां भी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक रहती है।