- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आखिर ऐसी कौन सी हरकत कर बैठा था वो शख्स जिससे खौफ खा गई थी Madhuri Dixit, रोने लगी थी फूट-फूटकर
आखिर ऐसी कौन सी हरकत कर बैठा था वो शख्स जिससे खौफ खा गई थी Madhuri Dixit, रोने लगी थी फूट-फूटकर
- FB
- TW
- Linkdin
इस सुपरहिट फिल्म में माधुरी और रंजीत को लेकर एक रेप सीन फिल्माया गया था। हालांकि, माधुरी इस सीन को करने के लिए तैयार नहीं थीं, क्योंकि रंजीत की छवि उस समय एक खूंखार विलेन की थी जिससे माधुरी बहुत घबराई हुई थीं।
सीन को शूट करने की सारी तैयारियां कर ली गईं थी। माधुरी भी इस सीन के लिए तैयार थीं। लेकिन माधुरी के मन में जमकर उथल-पुथल चल रही थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा के सीन को लेकर उनके मन में कई सवाल उठे थे। सीन शूट होने से पहले वे सोच रही थी कि शूट के दौरान क्या होगा, वे कैसे करेंगी।
माधुरी मन ही मन रंजीत की छवि को लेकर डरी हुईं थीं लेकिन जैसे तैसे वो सीन शूट कर लिया गया। जहां शॉट से फिल्म की पूरी टीम खुश थी वहीं रंजीत और फिल्म के निर्देशक बापू को लगा कि शायद माधुरी इस सीन को करने के बाद असहज महसूस नहीं कर रही हैं।
लेकिन जब रंजीत और बापू ने माधुरी से पूछा कि क्या वो ठीक हैं, उन्हें सीन करने में कोई दिक्कत तो नहीं हुई, तो माधुरी ने कहा कि उन्हें बुरा नहीं लगा और ना ही रंजीत का टच महसूस हुआ लेकिन अंदर से वो बेहद डरी हुईं थीं। खुद रंजीत ने भी कहा था कि इस सीन को लेकर माधुरी काफी डरी हुईं थीं।
रंजीत ने 1971 में आई फिल्म 'शर्मिली' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में राखी, शशि कपूर, अनिता गुहा, नाजिर हुसैन और इफ्तेखार जैसे एक्टर्स ने काम किया है। उस जमाने की फिल्मों में कोई न कोई रेप सीन जरूर होता था। क्योंकि 70-80 के उस दौर की डिमांड थी कि लगभग हर फिल्म ऐसा कोई सीन हो।
कपिल के शो में रंजीत ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा था- जब मेरी फिल्म 'शर्मिली' आई तो मुझे घर से निकाल दिया गया था। इस पर कपिल ने उनसे पूछा क्यों? तो रंजीत ने जवाब देते हुए कहा- फिल्म के एक सीन में मैंने राखी के बाल खींचे, कपड़े फाड़ने की कोशिश की थी। इस रेप सीन को देखने के बाद घरवाले मुझसे बेहद नाराज थे।
रंजीत ने आगे कहा था- मेरे घरवालों ने मुझे ताना मारते हुए कहा कि ये भी कोई काम है? किसी मेजर, एयरफोर्स ऑफिसर या डॉक्टर का रोल प्ले करो। बाप की नाक कटवा दी है। अपना कौन सा मुंह लेकर अमृतसर जाएगा।
रंजीत के मुताबिक, तब उनकी मां ने कहा था तुमने इतनी नाजुक और खूबसूरत लड़की के साथ बदतमीजी की। तुम्हें तो डूबकर मर जाना चाहिए। हालांकि बाद में रंजीत की मां और घरवाले समझ गए कि वह सिर्फ फिल्म का हिस्सा और एक्टिंग है। बता दें कि रंजीत ने अपने एक्टिंग करियर में 300 से ज्यादा रेप सीन किए हैं।
बता दें कि रंजीत एक्टर नहीं बल्कि एयर फोर्स में नौकरी करना चाहते थे। नेशनल डिफेंस अकादमी में ट्रेनिंग के वक्त उन्हें ट्रेनर की बेटी से प्यार हो गया और वो वहां से निकाल दिए गए। एक दोस्त के कहने पर फिल्म इंडस्ट्री में आए। काफी मेहनत के बाद उन्हें फिल्म शर्मिली में काम मिला और इसी का रेप सीन काफी चर्चा में रहा था।