- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मिथुन चक्रवर्ती ने कचरे में पड़ी जिस लड़की को बनाया बेटी क्या वो कर रही किसी को डेट, मिस्ट्री ब्वॉय संग दिखी
मिथुन चक्रवर्ती ने कचरे में पड़ी जिस लड़की को बनाया बेटी क्या वो कर रही किसी को डेट, मिस्ट्री ब्वॉय संग दिखी
- FB
- TW
- Linkdin
मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी इन दिनों लॉस एंजेलिस कैलीफोर्निया में हैं। वो एक्टिंग की पढ़ाई कर रही है। अपनी स्टूडेंट लाइफ के बारे में वो सोशल मीडिया पर जानकारी देती रहती हैं।
बता दें कि वे इंस्टाग्राम पर एक शख्स के साथ खूब फोटोज शेयर करती है। सामने आई फोटोज में दोनों काफी क्लोज नजर आ रहे हैं। हालांकि, ये शख्स कौन है, इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि दिशानी जब छोटी थीं तो उनके असली मां-बाप उन्हें कचरे के ढेर में छोड़कर चले गए थे। आसपास से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो उसे वहां से निकाला। इस बात की खबर अगले दिन अखबार में छपी और मिथुन को जब यह पता चली तो उन्होंने उसको गोद लेने की सोची।
कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए उस नन्ही-सी बच्ची को अपने घर ले आए। इसके बाद मिथुन और योगिता बाली ने उस बच्ची की अपनी सगी बेटी की तरह परवरिश की। दिशानी का ध्यान उसके तीन बड़े भाइयों ने भी रखा।
फिल्मी फैमिली में पली-बढ़ी दिशानी को फिल्मों से बेहद लगाव है। वे सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं। वो अपना करियर फिल्मों में ही बनाना चाहती हैं।
वैसे, आपको बता देंकि दिशानी ने अपना एक्टिंग डेब्यू 2017 में आई शॉर्ट फिल्म होली स्मोक से किया। इस फिल्म को उनके बड़े भाई उशमेय चक्रवर्ती ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद वो अंडरपास नाम की एक और शॉर्ट फिल्म में नजर आ चुकी हैं।
बता दें कि 2019 में जब मिथुन चक्रवर्ती डांस रियलिटी शो सुपरडांसर चैप्टर 3 में गेस्ट बनकर पहुंचे थे तो उन्होंने बताया कि उनके बच्चे उन्हें पापा कहकर नहीं बुलाते। दरअसल, शो में एक कंटेस्टेंट ने बताया था कि वो अपने पापा को बहुत प्यार करता हैं और यही वजह है कि वह अपने पापा को ब्रो कहकर बुलाता है।
कंटेस्टेंट की ये बात सुनकर मिथुन ने खुलासा किया था- मैं 3 बेटों और 1 बेटी का पिता हूं लेकिन मेरा कोई भी बच्चा मुझे पापा कहकर नहीं बुलाता है बल्कि चारों मिथुन कहते हैं।