- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- लाख समझाया पर Mithun Chakraborty ने नहीं छोड़ा इस एक्ट्रेस को, शादीशुदा जिंदगी बचाने पत्नी ने उठाया 1 कदम
लाख समझाया पर Mithun Chakraborty ने नहीं छोड़ा इस एक्ट्रेस को, शादीशुदा जिंदगी बचाने पत्नी ने उठाया 1 कदम
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि मिथुन का नाम यूं तो उनकी को-स्टार रंजीता, योगिता बाली, सारिका और अन्य के साथ जुड़ा, लेकिन श्रीदेवी के साथ उनके अफेयर की चर्चा सबसे ज्यादा रही।
1984 में आई फिल्म 'जाग उठा इंसान' में मिथुन-श्रीदेवी ने पहली बार स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म की शूटिंग के साथ दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थी। मिथुन चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में खुद कबूल किया था कि उन्होंने श्रीदेवी से गुपचुप शादी की थी।
मिथुन की वाइफ योगिता बाली ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें मिथुन-श्रीदेवी की शादी की खबर थी। बता दें कि एक न्यूजपेपर ने तो दोनों की शादी का सर्टिफिकेट तक छाप दिया था।
हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा टिका नहीं। इसकी वजह थी मिथुन की वाइफ योगिता। योगिता ने पति को कई बार समझाया लेकिन वे श्रीदेवी का हाथ छोड़ने तैयार नहीं हुए। फिर योगिता ने मिथुन को धमकी दी थी कि यदि उन्होंने श्रीदेवी से रिश्ता रखा तो वे सुसाइड कर लेंगी। इसके बाद वे श्रीदेवी को छोड़कर फैमिली के पास लौट आए।
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि मिथुन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वे एक कट्टर नक्सली थे। पारिवारिक कठिनाइयों की वजह से उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया और अपने परिवार में लौट आए थे।
दरअसल, एक हादसे में उनके एकमात्र भाई की मौत हो गई थी। इसके बाद मिथुन ने खुद को नक्सली आन्दोलन से अलग कर लिया। फिर उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने की सोची।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म 'मृगया' से की। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा अग्निपथ (1990), बंगाली फिल्म तहादर कथा (1992) और स्वामी विवेकानंद (1998) के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है।
अब तक वे 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने 'वारदात', 'अविनाश', 'जाल', 'डिस्को डांसर', 'भ्रष्टाचार', 'घर एक मंदिर', 'वतन के रखवाले', 'हमसे बढ़कर कौन', 'चरणों की सौगंध', 'हमसे है जमाना', 'बॉक्सर', 'बाजी', 'कसम पैदा करने वाले की', 'प्यार झुकता नहीं', 'करिश्मा कुदरत का', 'स्वर्ग से सुंदर' जैसी फिल्मों में काम किया है।
उनका सबसे मुश्किल वक्त 1993 से लेकर 1998 के बीच का था। जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। इस दौरान उनकी एक साथ 33 फिल्में फ्लॉप हुईं थी। यही वो वक्त था जब वे बेहद मायूस हो गए थे।
16 जून, 1950 को कोलकाता में जन्में मिथुन का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। हालांकि, यह नाम कभी उन्होंने फिल्मों में इस्तेमाल नहीं किया। मिथुन बॉलीवुड की उन शख्सियतों में शुमार हैं, जिनका न कोई फिल्मी बैकग्राउंड रहा और न ही इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर, लेकिन फिर भी उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से एक अलग ही पहचान बनाई है।