- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- गैंगस्टार के प्यार में इस कदर पागल थी एक्ट्रेस कि उसके लिए 5 साल काटे जेल में, अब इस क्रिकेटर से जुड़ा नाम
गैंगस्टार के प्यार में इस कदर पागल थी एक्ट्रेस कि उसके लिए 5 साल काटे जेल में, अब इस क्रिकेटर से जुड़ा नाम
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम (abu salim) के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रही मोनिका बेदी (monica bedi) 46 साल की हो गई है। उनका जन्म 18 जनवरी, 1975 को पंजाब में हुआ था। देखा जाए तो मोनिका एक्टिंग और फिल्मों से ज्यादा अबू सलेम के साथ रिश्तों के लेकर चर्चा में रही। बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करने वाली मोनिका इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल नहीं रही। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करने वाली मोनिका ने करियर की शुरुआत 1995 में तेलुगु फिल्म ताज महल से की थी। हालांकि इसी साल वो बॉलीवुड मूवी सुरक्षा में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ सुनील शेट्टी (suniel shetty) और सैफ अली खान (saif ali khan) थे।

मोनिका अपने करियर के दौरान फिल्मों और एक्टिंग से ज्यागा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं। वे अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ रिश्ते के चलते विवादों में रही। अबू सलेम ने तो यह तक दावा किया था कि वो मोनिका से शादी कर चुके हैं लेकिन मोनिका ने इस बात से हमेशा इंकार किया।
मोनिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अबू से उनकी पहचान दुबई में एक शो में परफॉर्म करने को लेकर हुई थी। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वो अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं।
अबू से शादी की बात को नकारने वाली मोनिका उनके प्यार में इस कदर पागल थी कि उनकी वजह से 5 साल जेल की सजा तक काटी। बता दें कि वे कई साल तक भोपाल की जेल में भी बंद रही थी।
गैंगस्टर अबू सलेम के प्यार में गिरफ्त मोनिका को फर्जी पास्पोर्ट मामले में पांच साल जेल हुई थी। 2007 में जब मोनिका अपनी सजा पूरी करके बाहर निकली तो उन्हें कैमरों में कैद करने के लिए भीड़ जमा हो गई थी और इस दौरान भगदड़ भी मची थी।
वैसे, आपको बता दें कि जेल से छूटने के बाद मोनिका टीवी सो सरस्वती चंद्र में नजर आई थी। इस शो में उनका ग्रे शेड देखने को मिला था। लैविश लाइफ स्टाइल गुजार रही मोनिका कुछ वक्त फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आई थी।
दरअसल, उनका नाम इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्टान मो. अजहरुद्दीन से जोड़ा गया था। यह अफवाह तब उड़ी थी जब मोनिका, अजरुद्दीन के बेटे असुद्दीन की शादी में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंची थी। उस दौरान अजहरुद्दीन के साथ उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। हालांकि मोनिका या अजहर ने अभी तक इन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अजहर और मोनिका अब काफी वक्त साथ में बिता रहे हैं। खबरों के मुताबिक अजहरुद्दीन और मोनिका की मुलाकात उनके कॉमन फ्रेंड संजय निरुपम ने करवाई थी।
मोनिका ने आशिक मस्ताने, खिलौना, एक फूल तीन कांटे, तिरछी टोपी, जंजीर, जानम समझा करो, जोड़ी नं. वन, प्यार इश्क और मोहब्बत, ताडा जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने साउथ के साथ कुछ पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग की। वे बिग बॉस सीजन 2 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।