- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- नहीं रही 71 साल की मौसमी चटर्जी की बेटी, गंभीर बीमारी के चलते सालभर से थी कोमा में
नहीं रही 71 साल की मौसमी चटर्जी की बेटी, गंभीर बीमारी के चलते सालभर से थी कोमा में
मुंबई. रोटी कपड़ा और मकान, घायल और पीकू जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकीं 71 साल की मौसमी चटर्जी की बेटी पायल सिन्हा का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। पायल पिछले एक साल के कोमा में थी। बता दें कि पायल juvenile diabetes(एक गंभीर स्थिति, जिसमें अग्न्याशय बहुत कम इंसुलिन बनाता है या नहीं बनाता) से पीड़ित थी। पिछले साल (अप्रैल 2018) उन्हें गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मौसमी के दामाद का नाम डिकी सिन्हा।
| Published : Dec 13 2019, 11:04 AM IST / Updated: Dec 13 2019, 02:37 PM IST
नहीं रही 71 साल की मौसमी चटर्जी की बेटी, गंभीर बीमारी के चलते सालभर से थी कोमा में
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
नवंबर 2018 में बेटी की तबीयत को लेकर मौसमी पति जयंत मुखर्जी के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचीं थीं। यहां उन्होंने अपनी बेटी पायल की देखभाल की इजाजत मांगी थी, जो उस वक्त कोमा में थी। मौसमी और जयंत ने दामाद डिकी मेहता पर पायल की देखभाल सही से न करने का आरोप भी लगाया था।
210
बता दें कि डिकी मेहता से शादी के बाद पायल गंभीर रूप से बीमार रहने लगीं। पिछले साल उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था, उनकी मां और बाकी फैमिली मेंबर्स देखभाल कर रहे थे। कुछ महीने पहले कोमा की हालत में पायल को डिस्चार्ज कराया और खार इलाके में स्थित अपने घर में ही ट्रीटमेंट कराने लगे थे। मौसमी ने दावा किया था कि इसके बाद से उनके किसी भी फैमिली मेंबर को पायल से मिलने नहीं दिया जा रहा था।
310
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, याचिका में कहा गया था कि 28 अप्रैल 2018 को मेहता फैमिली पायल को घर लाई। डिकी ने पायल की देखभाल के लिए नर्स रखी थीं। उन्हें यह भी कहा गया था कि पायल की डाइट और फिजियोथैरिपी पर ध्यान देना है। लेकिन डिकी ने पायल की फिजियोथैरिपी भी नहीं कराई और न ही उनकी डाइट में कोई बदलाव किया। यहां तक कि उन्होंने स्टाफ की पेमेंट भी रोक दी, जिसके चलते नर्स काम छोड़कर चली गईं।
410
मौसमी ने ये भी दावा किया था कि डिकी उन्हें पायल की मेडिकल रिपोर्ट्स तक नहीं दिखा रहे थे। इस मामले में 20 नवंबर. 2018 को मौसमी ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसमें बेटी की जिंदगी बचाने के लिए जल्दी से जल्दी मदद की अपील की थी।
510
मौसमी चटर्जी बेटी मेघा और पायल के साथ।
610
जानकारी के अनुसार, पायल ने साल 2010 में बिजनेसमैन डिकी सिन्हा से शादी की थी।
710
2016 में मौसमी चटर्जी के पति जयंत मुखर्जी, डिकी और पायल के बीच बिजनेस को लेकर विवाद हुआ था, जिससे उनके संबंध खराब हो गए थे।
810
आपको बता दें, मौसमी चटर्जी ने साल 1967 बंगाली फिल्म 'बालिका वधू' से फिल्मों में डेब्यू किया था। जबकि हिंदी सिनेमाजगत की पहली फिल्म 'अनुराग' थी जो कि साल 1972 में रिलीज हुई थी
910
मौसमी ने जयंत मुखर्जी से शादी करने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2015 में आई फिल्म पीकू में नजर आईं थीं।
1010
इसी साल उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी।