- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 3 महीने के नन्हे पांड्या का एक्ट्रेस ने दिखाया चेहरा, मम्मी-पापा अब किसकी तरह दिखता है अगस्त्य?
3 महीने के नन्हे पांड्या का एक्ट्रेस ने दिखाया चेहरा, मम्मी-पापा अब किसकी तरह दिखता है अगस्त्य?
- FB
- TW
- Linkdin
हार्दिक पांड्या और नताशा का बेटा अगस्त्य 30 अक्टूबर को 3 महीने का हो गया। अगस्त्य पैदा होने के 21 दिन तक ही पापा हार्दिक के साथ रह पाया था। इसके बाद दुबई में आईपीएल 2020 शुरू हो गया था, जिसके चलते उन्हें पत्नी और बेटे से दूर जाना पड़ा था और वो अब भी उनसे दूर ही हैं। क्रिकेटर दोनों को मिस करते हुए इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
नताशा ने बिना हार्दिक के ही बेटे के तीन महीने पूरे होने की खुशी में सेलिब्रेशन किया। इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसे में लोग कमेंट्स कर रहे हैं कि वो मम्मी-पापा किसकी तरह दिख रहा है।
सोशल मीडिया पर नताशा और उनके बेटे अगस्त्य की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये मम्मी नहीं पापा के जैसा दिखने लगा है।' दूसरे ने लिखा, 'ये तो चाचा पर गया है।'
वहीं, तीसरे ने लिखा कि 'वो तो अपनी दादी की तरह दिखता है।' इसके साथ ही एक ने लिखा,'मम्मी पर जाए तो ही ठीक है।' इसी तरह से सोशल मीडिया यूजर्स उनकी फोटोज पर कमेंट्स कर रहे हैं।
बता दें, अगस्त्य (Agastya) का जन्म 30 जुलाई, 2020 को हुआ था और अब वो 3 महीने का हो चुका है। इस मौके पर नताशा ने अकेले ही बेटे के खास दिन को सेलिब्रेट किया है और कुछ क्यूट फोटोज के जरिए उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया है।
फोटो को शेयर करते हुए नताशा ने लिखा कि 'हमें आपकी बहुत याद आ रही हार्दिक', तो वहीं नताशा के पति ने भी दोनों की इस क्यूट फोटो पर कमेंट किया कि 'आप दोनों को बहुत मिस कर रहा हूं'।
इस दौरान हार्दिक पंड्या ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर मां और बेटे की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'हैप्पी 3 मंथ्स टू अवर ब्वॉय' ( Happy 3 month to our Boy)