- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 2 शादियां टूटने पर शाहिद कपूर की मम्मी का 20 साल बाद छलका दर्द, बोली- यह भयानक हादसे की तरह था
2 शादियां टूटने पर शाहिद कपूर की मम्मी का 20 साल बाद छलका दर्द, बोली- यह भयानक हादसे की तरह था
- FB
- TW
- Linkdin
नीलिमा अजीम और पंकज कपूर की शादी 1975 में हुई थी। शादी के करीब 6 साल बाद 1981 में शाहिद कपूर का जन्म हुआ। हालांकि शादी के 9 साल बाद 1984 में नीलिमा और पंकज कपूर एक-दूसरे से अलग हो गए।
इंटरव्यू में नीलिमा ने बताया- मैंने अपने अच्छे फ्रेंड से शादी की थी। सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था। हमारे आसपास भी काफी अच्छे लोग थे और इसी वजह से पता ही नहीं चला कि जिंदगी में ऐसा भी कुछ हो सकता है। कब पैर फिसल गया और हम गिर गए यह पता ही नहीं चला।
उन्होंने बताया- यह पहली बार था जब मुझे वास्तव में दुख हुआ। मेरे अंदर एक अनजान डर और असुरक्षा की भावना पैदा हुई। यह पहली बार था जब मैं फिसल गई थी और फेल हो गई लेकिन फिर भी मैं इसे अपनी जिंदगी में हुई एक भयानक हादसे के रूप में नहीं देखती हूं। मैं बस इतना सोचती थी कि मुझे इसकी जरूरत थी। सभी को यह समझने की जरूरत है कि हम इंसान हैं, जिन्हें अस्वीकार किया जा सकता है। हालांकि, इन सबसे निकलने में मुझे एक-डेढ़ साल लग गए।
उन्होंने कहा- अलग होने को लेकर कोई फैसला मैंने नहीं लिया था। वो आगे बढ़ना चाहते थे और मेरे लिए तलाक जैसी बात हजम कर पाना भी काफी मुश्किल था। हालांकि उनकी भी अपनी मजबूरियां रही होंगी। हमारे बीच काफी लंबी दोस्ती रही, लेकिन तलाक के साथ ही दिल भी टूटा।
1984 में जब नीलिमा और पंकज कपूर का तलाक हुआ तो उस वक्त शाहिद कपूर महज 3 साल के थे। ऐसे में नीलिमा ने बतौर सिंगल मदर बेटे की परवरिश की। नीलिमा ने कहा, मैंने तलाक के बाद अपने दोस्तों, फैमिली की मदद से वापसी की।
राजेश खट्टर से शादी के सवाल पर नीलिमा ने कहा- दूसरी शादी टिक सकती थी लेकिन कुछ चीजें अपने आप बिगड़ती चली गई और ये सब हो गया। मुझे लगता है कि यह शादी बच सकती थी अगर इस पर और ज्यादा कंट्रोल होता लेकिन यह खत्म हो गई। 1990 में राजेश खट्टर से दूसरी शादी की। और 2001 में दोनों का तलाक हो गया।
उन्होंने कहा- मेरे पास क्षमता थी कि मैं फिर से शुरुआत करूं। मेरी लाइफ में मेरे दो प्यारे बेटे शाहिद कपूर और ईशान खट्टर हैं। यही मेरी प्रेरणा और मेरी खुशी हैं। बता दें कि नीलिमा ने 2004 में तीसरी शादी रजा अली खान से की।