- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- शादी के लिए नेहा ने किया था अपने 7 साल छोटे पति को प्रपोज, लेकिन कर दिया था मना फिर ऐसे बनी बात
शादी के लिए नेहा ने किया था अपने 7 साल छोटे पति को प्रपोज, लेकिन कर दिया था मना फिर ऐसे बनी बात
- FB
- TW
- Linkdin
रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी पहली मुलाकात पर बात करते हुए नेहा कक्कड़ ने बताया कि 'दोनों पहली बार चंडीगढ़ में मिले थे। वो महीना अगस्त का था।' नेहा ने कहा कि रोहन से पहली मुलाकात से जुड़ी कई सारी बातें आज भी उन्हें याद है।
जब रोहन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि 'उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था और जिस गाने पर उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था उस गाने को नेहा ने लिखा था और म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया था।
इसके बाद इस इंटरव्यू में नेहा से रोहन की और रोहन से नेहा की खूबियों के बारे में पूछा गया, जो दोनों को अच्छी लगती हैं। रोहन ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि नेहा से मिलकर उनके जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला।
रोहन के मुताबिक, लोगों को नेहा जितनी अच्छी लगती हैं उससे ज्यादा अच्छी वो हैं। वहीं, नेहा ने रोहनप्रीत के बारे में बात करते हुए कहा कि वो बहुत क्यूट और प्यारे हैं और रोहन की ये खूबी नेहा को उनके करीब लाती चली गई।
नेहा ने आगे कहा कि रोहन एक अच्छे इंसान हैं और साथ में हैंडसम भी हैं। नेहा ने इस बात का भी खुलासा किया था कि शूट खत्म हो जाने के बाद रोहन ने नेहा से उनकी स्नैपचैट आईडी भी मांगी थी।
मगर, उन्होंने नेहा को व्हाट्सएप पर मैसेज किया था। रोहन को इस रिश्ते में काफी झिझक भी रही। नेहा ने कहा कि उन्होंने रोहनप्रीत से इस बारे में बात की कि वो उनसे शादी करना चाहती हैं।
मगर, नेहा ने बताया कि शुरुआत में रोहनप्रीत को थोड़ी झिझक हुई थी। वो बार-बार यही कह रहे थे कि अभी 25 साल के हैं। फिर एक दिन रोहन ने अपनी तरफ से नेहा को बोल ही दिया कि वो उनके बिना नहीं रह सकते हैं।
बता दें, नेहा और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर को दिल्ली में शादी की थी। इसके बाद दोनों ने चंडीगढ़ में रिसेप्शन भी दिया था। बताया जाता है कि पुरे लॉकडाउन के बीच नेहा का शादी समारोह सबसे बड़ा था। 2020 की इस शादी को सबसे बड़ी शादी बताया जाता है।