- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अगर ऐसा ना होता तो ऐश्वर्या राय की जगह ये एक्ट्रेस बनती बच्चन बहू, इनकी वजह से हुआ अभिषेक का ब्रेकअप
अगर ऐसा ना होता तो ऐश्वर्या राय की जगह ये एक्ट्रेस बनती बच्चन बहू, इनकी वजह से हुआ अभिषेक का ब्रेकअप
- FB
- TW
- Linkdin
अभिषेक ने हमेशा ये स्वीकार किया है कि उनके घर की बॉस उनकी मां जया बच्चन रही है। जया ने जो कह दिया उनकी बात सभी को माननी होती है। कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या राय और करिश्मा कपूर से पहले बच्चन खानदान बहू रानी मुखर्जी बनने वाली थी।
अभिषेक और रानी ने कई फिल्मों में साथ काम किया। दोनों की फिल्म युवा और बंटी और बबली ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद की रही थी और जया को भी रानी पसंद आने लगी थी।
फिल्म युवा के रिलीज होने के बाद अभिषेक और रानी की बेहतरीन ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक माना जाने लगा था। इस जोड़ी को बंटी और बबली में एक साथ रखा गया था, जो एक कमर्शियल ब्लॉकबस्टर थी।
फिल्म लागा चुनरी में दाग के बाद उनकी निजी के साथ-साथ प्रोफेशन लाइफ में भी एक मोड़ आया। फिल्म ने व्यवसायिक रूप से अच्छा काम नहीं किया। न ही अभिषेक और रानी को एक कपल के रूप में आगे बढ़ने दिया।
रिपोर्ट्स की मानें तो जया बच्चन ने शुरू में रानी और अभिषेक के रिश्ते के लिए हामी भर ली थी क्योंकि रानी, जया की तरह बंगाली थीं। लेकिन जब जया, रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन को 'लगान चुनरी में दाग' के लिए एक साथ कास्ट किया गया तब जया और रानी दोनों के बीच सेट पर कुछ तनाव शुरू हुआ और बहसबाजी भी हुई। आखिरकार अभिषेक और रानी के रिश्ते पर असर पड़ा।
दोनों ने एक-दूसरे के साथ बातचीत किए बिना शूटिंग पूरी की। यह साफ था कि अभिषेक और रानी के रिश्ते पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा। जब रानी के परिवार ने बाद में बच्चन के साथ उनकी शादी के बारे में चर्चा की, तो कहा जाता है कि जया ने रानी के बारे में कुछ ऐसी बातें कीं, जो एक्ट्रेस सहन नहीं कर पाई।
फिर जब अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में रानी को नहीं बुलाया गया तो यह बात और भी स्पष्ट हो गई कि दोनों परिवारों के बीच तनाव काफी बढ़ गया होगा
जब रानी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि अभिषेक के साथ उनकी दोस्ती में क्या गड़बड़ थी और क्या वह इस बात को लेकर परेशान हैं कि उन्हें शादी में नहीं बुलाया गया, तो रानी ने कहा था- केवल अभिषेक ही इस बारे में बता सकते हैं।
आखिरकार अभिषेक और ऐश्वर्या राय शादी के बंधन में बंधे। दोनों की एक बेटी है आराध्या। आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही है। ऐश्वर्या अक्सर अपनी बेटी के साथ ही नजर आती है। इतना ही नहीं बेटी को लेकर वह सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ट्रोल भी होती हैं।
बात रानी मुखर्जी के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली 2 है। इस फिल्म उनके साथ सैफ अली खान लीड रोल में है। वहीं, हाल ही में अभिषेक की फिल्म लूडो रिलीज हुई है। उनकी अपकमिंग फिल्म बॉब बिस्वास, बिग बूल है। अभिषेक इन दिनों अपनी फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग कोलकाता में कर रहे हैं।