- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 'ड्रीम गर्ल' की एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए की डरावनी तैयारी, एक वजह से नहीं सो पाई 10 दिनों तक
'ड्रीम गर्ल' की एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए की डरावनी तैयारी, एक वजह से नहीं सो पाई 10 दिनों तक
- FB
- TW
- Linkdin
इन दिनों नुसरत अपनी अपकमिंग फिल्म 'छोरी' की शूटिंग कर रही हैं, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। नुसरत ने अपने रोल की तैयारी के बारे में बताया कि ''छोरी' की शूटिंग से पहले उन्हें हॉरर जोन में जाना था। इसके लिए उन्होंने लगातार 10 दिनों तक 10 हॉरर फिल्में देखीं।'
'एक्ट्रेस ने 'गेट आउट', 'द शाइनिंग', 'रोजमेरीज बेबी', 'डोंट ब्रेथ', 'अ क्वाइट प्लेस', 'द रिंग', 'जू-ऑन', 'हैरिडेटरी', 'ओमेन', 'वन मिस्ट कॉल', 'आईटी', 'डार्क वॉटर' और 'अ टेल ऑफ टू सिस्टर्स' जैसी फिल्में देखी है।'
नुसरत ने ये भी बताया कि इन फिल्मों को देखने के बाद उन्हें नींद नहीं आती थी। उन्होंने कहा कि 'इन फिल्मों ने उन्हें बहुत डरा दिया था कि वो 10 दिनों तक तो ठीक से सो भी नहीं पाई थीं।'
'लेकिन नुसरत को लगता है कि उन्हें इसकी जरूरत थी ताकि वो अपने किरदार के लिए ठीक तरह से तैयारी कर सकें।' बता दें कि नुसरत भरूचा के लीड रोल वाली फिल्म 'छोरी' मशहूर मराठी फिल्म 'लापाछापी' का हिंदी रीमेक है।
नुसरत ने हाल ही में मध्य प्रदेश में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म दिसंबर में पूरी तरह शूट कर ली जाएगी। फिल्म में नुसरत के साथ विक्की कौशल के भाई सनी कौशल और 'मिर्जापुर' में जुड़वां त्यागी ब्रदर्स का किरदार निभाकर चर्चा में आए विजय वर्मा दिखाई देंगे।