- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- नुसरत जहां ने की लाख छुपाने की कोशिश फिर भी खुल ही गई पोल, ऐसे पता चला आखिर कौन है उनके बेटे का पिता
नुसरत जहां ने की लाख छुपाने की कोशिश फिर भी खुल ही गई पोल, ऐसे पता चला आखिर कौन है उनके बेटे का पिता
मुंबई. तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने जब से बेटे को जन्म दिया है तभी से उनसे उनके बच्चे के पिता का नाम पूछा जा रहा है। हालांकि, हर बार वे इस सवाल को टाल जाती है। लेकिन उनके लाख छुपाने के बाद भी आखिरकार ये राज खुल ही गया कि उनके बेटे ईशान (Yishaan) का पिता कौन है? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नुरसत ने अपने बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट पर देबाशीष देसगुप्ता (Debashish Dasgupta) का नाम लिखवाया है, जिन्हें लोग यश देसगुप्ता (Yash Dasgupta) के नाम से भी जानते हैं। बता दें कि जब नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई थी तभी से उनका नाम उनके तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता के साथ जोड़ा जा रहा था। वहीं, उनके पति निखिल जैन (Nikil Jain) ने भी कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है क्योंकि वे 6 महीने से साथ नहीं रह रहे थे। नीचे पढ़े नुसरत जहां, यश दासगुप्ता और उनके बेटे ईशान से जुड़ी कुछ बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि डिलीवरी के दौरान नुसरत जहां ने डॉक्टरों से गुजारिश की थी कि यश दासगुप्ता को उनके पास ही रहने दिा जाए। इतना ही नहीं जब वे डिस्चार्ज हुई तब भी यश उनके बेटे को गोद में लिए नजर आए थे।
हाल ही में नुसरत जहां एक इवेंट नें पहुंची थी तो उनसे पूछा गया कि उनके बच्चे का पिता कौन है तो उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि ये अजीब सा सवाल है। किसी से ये पूछना कि बच्चे का पिता कौन है, एक महिला के चरित्र पर काला धब्बा लगाने जैसा है। पिता को पता है कि पिता कौन है। हमें अपने बेटे की परवरिश करने में बहुत अच्छा लग रहा है। मैं और यश एक अच्छा समय बिता रहे हैं।
लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी नुसरत जहां ने सिंगल मदर बनने का फैसला किया है। कोलकाता की कई सिंगल मदर्स ने उनके इस फैसले का स्वागत किया है।
बता दें कि जब नुसरत जहां की प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी तो लोगों को उस वक्त सबसे ज्यादा इस बात को लेकर हैरानी हुई थी जब निखिल ने कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है। उन्होंने तो यह तक कह दिया था वे 6 महीने से पत्नी के साथ नहीं रहे है तो ये बच्चा उनका कैसे हो सकता है।
एक इंटरव्यू में नुसरत जहां ने कहा था- मेरी निजी जिंदगी के मामले पब्लिक के लिए नहीं है। इसलिए मैं अपनी शादी और संबंधों को लेकर चल रही अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती। मेरी पर्सनल लाइफ के मामले पब्लिक के लिए नहीं है।
बता दें कि नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन बिजनेसमैन निखिल जैन से 19 जून, 2019 को शादी की थी। दोनों ने मुस्लिम, हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। निखिल कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है। हालांकि, बाद में नुसरत जहां ने इस शादी को अवैध बताया था।
नुसरत जहां ने बयान जारी कर कहा था- एक विदेशी भूमि पर होने की वजह से,तुर्की मैरिज रेगुलेशन के मुताबिक ये शादी अमान्य है। इसके साथ ही ये एक इंटरफेथ मैरिज (दो मजहब के लोगों के बीच हुई शादी) थी, इसलिए इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
नुसरत जहां बंगाली एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था। बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ने वाली नुसरत ने करीब 3.5 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी।