- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- BF की गोद में दिखा नुसरत जहां का बेटा, यूजर ने फिर पूछा- अब तो बच्चे के पिता का नाम बता दो
BF की गोद में दिखा नुसरत जहां का बेटा, यूजर ने फिर पूछा- अब तो बच्चे के पिता का नाम बता दो
मुंबई. तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने 25 अगस्त को मां बनी थी। उन्होंने पार्क स्ट्रीट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। बेटे को जन्म देने के 4 दिन बाद यानी सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली। अस्पताल से बाहर आते उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें नुसरत का बेटा उनकी गोद में नहीं बल्कि उनके तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) की गोद में नजर आ रहा है। यश की गोद में नुसरत के बेटा यूजर्स फिर से उनसे उनके बेटे के पिता का नाम पूछ रहे हैं। खबरों की मानें तो उन्होंने बेटे का नाम ईशान रखा है और अंग्रेजी में इसे Yishaan के नाम से जाना जाएगा। उनके बेटे का नाम यश से मिलता-जुलता है। नीचे देखे अस्पताल से बाहर आते नुसरत जहां और यश दासगुप्ता की फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
यश की गोद में नुसरत के बेटे को देख लोग पूछ रहे है कि क्या यश ही उनके बच्चे का पिता है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नुसरत जहां ने फैसला लिया है कि वे अपने बेटे के पिता के नाम का खुलासा कभी नहीं करेंगी।
अस्पताल से बाहर निकली नुरसत जहां को देखने बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने हल्के गुलाबी रंग का सलवार सूट पहन रखा था।
अस्पताल के बाहर नुरसत जहां और उनके बेटे को देखने कई लोग मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
नुसरत जहां और यश दासगुप्ता बेटे ईशान को लेकर एक ही कार में अस्पताल से रवाना हुए। इस दौरान बच्चा यश की ही गोद में था। हालांकि, बच्चे का चेहरा सामने नहीं आया।
बता दें कि नुसरत जहां लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ और प्रेग्नेंस को लेकर चर्चा में थी। पति निखिल जैन ने अलग होने के बाद से ही उनके और यश के बीच रिलेशनशिप की चर्चा हो रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी डिलीवरी के वक्त यश अस्पताल में ही थे। नुसरत ने सिंगल मदर बनने का फैसला किया है। कोलकाता की कई सिंगल मदर्स ने उनके इस फैसले का स्वागत किया है।
नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन बिजनेसमैन निखिल जैन से 19 जून, 2019 को शादी की थी। दोनों ने मुस्लिम, हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी।