- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 41 साल पहले मिस इंडिया रह चुकी हैं बाबू भैया की पत्नी, परेश रावल की इस अदा पर हो गई थीं फिदा
41 साल पहले मिस इंडिया रह चुकी हैं बाबू भैया की पत्नी, परेश रावल की इस अदा पर हो गई थीं फिदा
- FB
- TW
- Linkdin
स्वरूप ने पहली बार परेश को स्टेज पर परफॉर्म करते देखा तो वो उनकी एक्टिंग की फैन हो गईं थीं। इसके बाद उन्होंने बैक स्टेज जाकर परेश से पूछा कि वे कौन हैं। स्वरूप को भी थिएटर का शौक था। इस तरह दोनों में दोस्ती हो गई और फिर यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
1987 में दोनों ने बहुत ही सिंपल तरीके से शादी की थी। शादी में दोनों फैमिली के करीबी लोग ही आए थे। शादी लक्ष्मीनारायण मंदिर कम्पाउंड, मुंबई में हुई थी। स्वरूप संपत के मुताबिक, उस दौरान 9 पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ हमारी शादी कराई थी।
स्वरूप संपत ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इनमें से 'नरम गरम' (1981), 'हिम्मतवाला' (1983), 'करिश्मा' (1984) और 'साथिया' (2002) प्रमुख हैं। गौरतलब है कि 1984 में कमल हासन और रीना रॉय स्टारर फिल्म 'करिश्मा' में जब वे बिकिनी में नजर आईं तो उनके परफेक्ट फिगर को देखकर सभी हैरान थे।
स्वरूप संपत का ज्यादातर समय अब बच्चों के बीच गुजरता है। वो कभी महाराष्ट्र के किसी गांव से आने वाले जनजातीय समुदाय के बच्चों को पढ़ाती हैं तो कभी सूरत-मुंबई के इलीट स्कूल के बच्चों को लाइफ स्किल एजुकेशन (एलएसई) तकनीक से टीचिंग करती हैं। इसके अलावा वो दिव्यांग (डिसेबल्ड) बच्चों को एक्टिंग सिखाती हैं।
स्वरूप संपत ने कुमकुम बनाने वाली कंपनी श्रृंगार के लिए मॉडलिंग भी की है। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बच्चों के लिए होने वाले एजुकेशन प्रोग्राम का हेड सिलेक्ट किया था। वो पारंपरिक शिक्षा पद्धतियों से अलग पढ़ाने के लिए नाटक, गीत, संगीत, चित्रकला, ग्रुप डिस्कशन जैसी तकनीकों का सहारा लेती हैं। स्वरूप सैटेलाइट से गुजरात के ढाई लाख प्राइमरी स्कूल टीचर्स को ट्रेनिंग दे चुकी हैं।
स्वरूप संपत ने टीवी कॉमेडी शो 'ये जो है जिंदगी' में काम किया, जो काफी हिट हुआ। इसमें वो दिवंगत एक्टर शफी इनामदार की वाइफ के रोल में दिखी थीं। कहा जाता है कि इस सीरियल की खातिर उन्होंने कई इम्पॉर्टेन्ट शोज के ऑफर भी ठुकरा दिए थे। इसके अलावा उन्हें 90 के दशक के शो 'ये दुनिया गजब की', ऑल द बेस्ट में भी देखा जा चुका है।
स्वरूप संपत और परेश रावल के दो बेटे हैं। बड़े का नाम आदित्य और छोटे का अनिरुद्ध है। परेश के बड़े बेटे आदित्य रावल रवीन्द्रनाथ टैगोर और शेक्सपीयर के फैन हैं। वो इनसे प्रभावित हैं और इनके लिटरेचर को काफी पसंद करते हैं। इसके अलावा आदित्य अमेरिका और इंडिया में स्क्रीनप्ले राइटर का काम भी करते हैं। आदित्य अपने प्लेटाइम क्रिएशंस के बैनर तले कुछ फिल्में भी बनाना चाहते हैं।
परेश रावल के छोटे बेटे अनिरुद्ध रावल ने सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' में काम किया है। अनिरुद्ध ने सलमान के साथ स्क्रीन शेयर नहीं की बल्कि बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर वे इस फिल्म से जुड़े थे। ये अनिरुद्ध की पहली फिल्म थी।