- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- परवीन बाबी ने फिल्मों में लगाया बोल्डनेस का तड़का, इंडस्ट्री में कदम रखते ही बदल दिया था पूरा ट्रेंड
परवीन बाबी ने फिल्मों में लगाया बोल्डनेस का तड़का, इंडस्ट्री में कदम रखते ही बदल दिया था पूरा ट्रेंड
मुंबई. गुजरे जमाने की हीरोइन परवीन बाबी (Parveen Babi) की आज 68वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 4 अप्रैल, 1954 को जूनागढ़ में हुआ था। परवीन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। वैसे, आपको बता दें कि जितनी कामयाबी उन्हें अपने करियर में मिली उतनी सफलता वे अपनी पर्सनल लाइफ में हासिल नहीं कर पाई। उनके 3-3 लोगों से अफेयर्स रहे लेकिन रिश्ता किसी के साथ भी नहीं बन पाया। वे अपनी जिंदगी में हमेशा सच्चे प्यार को तलाशती रहे है लेकिन किस्मत को कुठ और ही मंजूर था। वैसे, आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों में बोल्डनेस का तड़का लगाने श्रेय परवीन को ही जाता है। उन्हें फिल्मों में कदम रखते है पूरा ट्रेंड बदलकर रख दिया था। नीचे पढ़ें परवीन बाबी की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
| Published : Apr 04 2022, 01:32 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि परवीन बाबी का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। वे अपने माता-पिता की इकलौटी संतान थी। उनकी शुरुआती पढ़ाई माउंट कार्मल स्कूल अहमदाबाद से हुई।
स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद परवीन ने सेंट जेवियर्स कॉलेज अहमदाबाद में दाखिला ले लिया। कॉलेज में वे मिनी स्कर्ट और हाथ में सिगरेट लिए अक्सर नजर आती थी। एक बार फिल्ममेकर बीआर इशारा की नजर उनपर पड़ी।
उस जमाने में परवीन बाबी का इतना बोल्ड अंदाज बीआर इशारा दंग रहे गए। उन्होंने तुरंत परवीन बाबी से कॉन्टैक्ट किया और अपनी फिल्म चरित्र में काम करने का ऑफर दिया। परवीन भी काम करने को मान गई।
1973 में आई परवीन बाबी की पहली फिल्म चरित्र तो नहीं चली लेकिन फिल्म मे उनका बोल्ड अंदाज देख उनकी किस्मत की गाड़ी चल पड़ी। उनके इसी अंदाज की वजह से हर डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए उतावला हो गया।
फिल्मों में कदम रखते ही परवीन बाबी को उस जमाने के सुपरस्टार्स के साथ काम करने का मौका जल्द ही मिल गया। उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, फिरोज खान, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, शशि कपूर, राजेश खन्ना, संजीव कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की।
वैसे, आपको बता दें कि इंडस्ट्री में रखने के साथ ही परवीन बाबी ने अपने लिए पार्टनर भी बहुत जल्द ढूंढ दिए थे। उनका नाम सबसे पहले डैनी के साथ जुड़ा, लेकिन उनके रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और ब्रेकअप हो गया।
डैनी के बाद परवीन बाबी की जिंदगी में कबीर बेदी ने दस्तक दी। परवीन की तरह ही कबीर भी काफी फास्ट फॉरवर्ड थे और यहीं वजह से दोनों की खूब जमती थी। दोनों के बीच रिश्ता इतना मजबूत हो गया कि दोनों लिव-इन तक में रहने लगे थे।
कबीर बेदी के साथ लंबे वक्त गुजारने के बाद दोनों ने बीच खत्म हो गया और फिर परवीन की जिंदगी में महेश भट्ट आए। दोनों का रिश्ता करीब 3 साल चला फिर महेश को लगा कि परवीन उनके लिए नहीं बनी है और वे उन्हें छोड़कर चले गए।
अपनी अदाएं और बोल्डनेस की वजह से परवीन बाबी ने कुछ दुश्मन भी पाल लिए थे। दरअसल, उन्हें लगने लगा था कि उन्हें कोई मारना चाहता है। और यह सब उनकी बीमारी सिजोफ्रेनिया की वजह से शुरू हुई थी। आखिकार 2005 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
परवीन बाबी ने 36 घंटे, दीवार, अमर अकबर एंथोनी, शान, कालिया, काला सोना, रंगीला रतन, मामा भांजा, सुहाग, काला पत्थर, द बर्निंग ट्रेन, एक और एक ग्यारह, क्रांति, खून और पानी, देश प्रेमी, नमक लहाह, अर्पण, महान, जानी दोस्त जैसी फिल्मों में काम किया था।
ये भी पढ़ें
आखिर क्यों अक्षय कुमार की सास से शादी नहीं कर पाए ऋषि कपूर, किनकी वजह से बिखरकर रह गया सपना
अब ऐसी दिखने लगी है ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन, हाईट के मामले में छूने लगी मम्मी का कंधा
इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा
60 की उम्र में भी जया प्रदा 25 साल की हीरोइनों को खूबसूरती में देती है मात, अब यहां रहती हैं बिजी
खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं कपिल शर्मा की बीवी, गिन्नी की इस अदा पर मर मिटा था कॉमेडियन
हनीमून पर ही करिश्मा कपूर के पति ने किया था उनका सौदा, उस हादसे को आज भी नहीं भूली होगी एक्ट्रेस