- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- घुटनों के बल बैठ इस शख्स ने अक्षय की एक्ट्रेस को किया था प्रपोज, फिर 5 साल बड़े शख्स से की शादी
घुटनों के बल बैठ इस शख्स ने अक्षय की एक्ट्रेस को किया था प्रपोज, फिर 5 साल बड़े शख्स से की शादी
- FB
- TW
- Linkdin
फोटो शेयर करते हुए पूजा बत्रा ने लिखा, 'पिछले साल आज ही के दिन मेरे पति नवाब शाह ने मुझे प्रपोज किया था। इस दौरान मेरी मां और उसकी फैमिली के दूसरे लोग भी वहीं पर मौजूद थे। ये खूबसूरत तस्वीरें उस दिन का सबूत हैं, जब हमने हमेशा-हमेशा के लिए साथ रहने का वादा किया था। इस खास मौके पर मैं अपने बड़ों का आशीर्वाद लेना चाहती हूं ताकि हम दोनों यूं ही साथ बने रहें।
बता दें कि पिछले जुलाई, 2019 में पूजा बत्रा ने नवाब शाह से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। हनीमून की तस्वीरें सामने आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि पूजा बत्रा और नवाब शाह लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
एक इंटरव्यू में नवाब ने अपनी शादी को लेकर बात की और बताया था कि वे दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। पूजा लॉस एंजिलिस से लौट रही थीं और दोनों की मुलाकात तभी एयरपोर्ट पर हुई और फिर बात आगे बढ़ी। इसके बाद एक्टर ने उन्हें अपने परिवार के सामने ही उन्हें प्रपोज कर दिया।
पूजा बत्रा ने पहली शादी 2002 में विदेशी आर्थोपेडिक सर्जन सोनू अहलूवालिया से की थी। हालांकि ये शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और 9 साल बाद यानी 2011 में दोनों का तलाक हो गया। वैसे, शादी के बाद ही पूजा ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरियां बना ली थी, लेकिन बावजदू इसके उनकी शादी नहीं टिक पाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा बत्रा की शादी टूटने की वजह अक्षय कुमार को माना जाता है। कहा जाता है कि फिल्मों में डेब्यू करने से पहले अक्षय और पूजा मॉडलिंग के दिनों में एक-दूसरे के बहुत नजदीक थे, लेकिन अक्षय को स्टारडम मिलने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया।
वहीं, पूजा की पहली शादी टूटने की एक और वजह यह बताई जाती है कि पूजा और उनके विदेशी पति सोनू के बीच दरार इसलिए आई की सोनू एक्ट्रेस पर मां बनने के लिए दबाव डाल रहे थे, जबकि पूजा मां बनने के लिए तैयार नहीं थीं। हालांकि, इस मामले पर एक्ट्रेस ने कभी खुलकर कुछ कहा नहीं।
1993 में मिस इंडिया सेकंड रनरअप रह चुकी पूजा बत्रा ने 1997 में बॉलीवुड डेब्यू फिल्म विरासत से किया था। इसके बाद वो कहीं प्यार न हो जाए, जोड़ी नंबर वन और नायक जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। वहीं नवाब मुसाफिर, लक्ष्य, डॉन 2, भाग मिल्खा भाग और दिलवाले जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं।
नवाब शाह के साथ फेरे लेतीं पूजा बत्रा।
नवाब शाह का अफेयर पहले एफआईआर की एक्ट्रेस कविता कौशिक के साथ था।