- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 100 लोगों के सामने इस हीरोइन संग Kissing सीन करने आमिर खान के छूटे थे पसीने, फिर किया था 1 काम
100 लोगों के सामने इस हीरोइन संग Kissing सीन करने आमिर खान के छूटे थे पसीने, फिर किया था 1 काम
- FB
- TW
- Linkdin
90 के दशक की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक पूजा बेदी ने आमिर खान के साथ फिल्म जो जीता वो सिकंदर में काम किया था। पूजा की आमिर के साथ यह पहली फिल्म थी। इस फिल्म में दोनों के बीच छोटा सा किसिंग सीन था। इसके बाद दोनों ने फिल्म आतंक ही आतंक में एक किसिंग सीन दिया था। पूजा ने बताया कि किसिंग सीन को लेकर दोनों बेहद असहज हो गए थे।
एक इंटरव्यू में पूजा बेदी ने बताया था-फिल्म आतंक ही आतंक में मेरा कैमियो था। इस सीन में मेरे और आमिर खान के बीच एक पैशनेट लव मेकिंग सीन फिल्माया गया था। आमिर और मैंने इससे पहले जो जीता वह सिकंदर में साथ किसिंग सीन दिया था।
पूजा बेदी बताया था- हमने 100 लोगों के सामने ये लव मेकिंग सीन शूट किया था। शूटिंग के दौरान हम आमिर खान की हालत काफी खराब हो गई थी। इतना ही नहीं मैं भी अजीब फील कर रही थी।
सीन शूट होने के बाद मेकर्स ने हमें एक कमरे में बैठा दिया था। हम दोनों कमरे में कुछ मिनटों तक चुप बैठे रहे थे। आखिर में आमिर खान ने मेरी तरफ देखा और कहा कि चलो चैस खेलते हैं। और इस तरह हमारे बीच बात शुरू हुई।
आमिर खान कि फिल्म आतंक ही आतंक के रिलीज होने के बाद इस सीन को हटा दिया गया था। ये इकलौती फिल्म थी जिसमें रजनीकांत और आमिर खान ने साथ काम किया था।
बात आमिर खान की फिल्म गुलाम की करें तो इसमें रानी मुखर्जी के काम को पसंद किया गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी आवाज को फिल्म में डबिंग आर्टिस्ट मोना शेट्टी से डब करवाया गया था? एक इंटरव्यू के दौरान रानी ने अपनी अलग आवाज के बारे में बात करते हुए बताया था कि ‘राजा की आएगी बारात' में मैंने अपनी आवाज दी थी।
फिल्म का क्लाइमेक्स सीन जिसको देखकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उस क्लाइमेक्स सीन को 12 दिनों में शूट किया गया था। फिल्म के इस सीन में आमिर खान ने विलेन बने शरत सक्सेना की जमकर पिटाई की थी। हालांकि फाइट सीन में आमिर भी लहूलुहान हो गए थे। इस सीन को रियलिस्टिक बनाने के लिए आमिर ने 12 दिनों तक नहीं नहाया था।
पहले इस फिल्म का नाम 'जख्मी' रखने का फैसला किया गया था और फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर शाहरुख का नाम डिसाइड हुआ था। हालांकि शाहरुख खान की महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इससे पहले की दो फिल्में चाहत और डुप्लिकेट बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं। यही वजह थी कि शाहरुख ने गुलाम में काम करने से मना कर दिया था।