- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बिना मेकअप, बढ़ा वजन और 'बाहुबली' के चेहरे पर धब्बे देख चौंक गए लोग, एक बोला- कितना डरावना लग रहा है
बिना मेकअप, बढ़ा वजन और 'बाहुबली' के चेहरे पर धब्बे देख चौंक गए लोग, एक बोला- कितना डरावना लग रहा है
मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े ज्यादातर सेलेब्स अब अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुट गए हैं। कई सेलेब्स मुंबई में तो कई विदेश जाकर भी अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग जल्दी-जल्दी पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और बाहुबली के नाम से फेमस प्रभास (Prabhas) बीती रात मुंबई में स्पॉट हुए। वे यहां अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के बचे हुए पार्ट की शूटिंग करने पहुंचे थे। उनका कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई उनकी फोटोज को देख फैन्स शॉक्ड रह गए हैं। दरअसल, इन फोटोज में उनका लुक एकदम डिफरेंट लग रहा है और उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। नीचे देखें मुंबई में शूटिंग के सिलसिले में स्पॉट हुए प्रभास की फोटोज और किस तरह उन्हें सोशस मीडिया पर ट्रोल किया गया...
| Published : Sep 28 2021, 11:05 AM IST / Updated: Sep 28 2021, 11:09 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। फिल्म अगले साल रिलीज 11 अगस्त को रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की आदिपुरुष का बजट 400 करोड़ रुपए हैं।
सामने आई प्रभास की फोटोज में कैप और गॉगल लगाए नजर आ रहे हैं। उनका वजन बढ़ा हुआ दिखा और बिना मेकअप उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। उनकी फोटोज देख कुछ ने तो यह तक पूछ लिया कि आखिर ये कौन है।
एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- बिना मेकअप के ये कितना डरावना दिख रहा है। एक ने कहा- काला जामुन तो एक बोला- छोटा भीम। एक ने चौंकाने वाली इमोज शेयर करने के साथ लिखा- इसको क्या हो गया।
इसी तरह अन्य भी जमकर कमेंट्स किए। एक बोला- इतना मोटा राम, फिल्म जरूर फ्लॉप होगी। एक ने सलाह देते हुए लिखा- इस हीरो को अपनी आधी उम्र की हीरोइनों के पीछे दौड़ने के बजाए रिटायर्ड हो जाना चाहिए, ये अब बुढ़ा दिखने लगा है।
बता दें कि प्रभास के साथ फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान, कृति सैनन, सनी सिंह नजर आएंगे। सैफ इस फिल्म में निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी लेकिन अब दोबारा शुरूहो गई है।
प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम समेत कुल 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि फिल्म में जहां प्रभास राम का रोल करेंगे तो वहीं लंकापति रावण के किरदार में सैफ नजर आएंगे। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे।
बता दें कि प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजू उप्पलापति है। हालांकि, उन्हें ज्यादातर लोग प्रभास नाम से ही जानते हैं। प्रभास की एक बड़ी बहन और बड़े भाई हैं। बहन का नाम प्रगति है। प्रभास तीनों भाई-बहन में सबसे छोटे हैं।
प्रभास ने साल 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'राघवेंद्र' (2003), 'वर्षम' (2004), 'चक्रम' (2005), 'योगी' (2007), 'एक निरंजन' (2009), 'रेबेल' (2012) 'बाहुबली : द बिगनिंग' (2015) और बाहुबली : द कन्क्लूजन और साहो जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़े- महज इतने रुपए थी लता मंगेशकर की पहली कमाई, हमेशा 1 बात आई आड़े इसलिए कभी नहीं ले पाई शादी करने का फैसला
ये भी पढ़े- सबके सामने ही अपना पैंट एडजस्ट करती नजर आई मलाइका अरोड़ा, बिना मेकअप इस हाल में दिखी, ये भी हुए स्पॉट
ये भी पढ़े- अपनी पुरानी हीरोइन को देख खुद पर काबू नहीं रख पाए धर्मेंद्र, लगा लिया यूं गले, फिर साथ बैठकर ताजा की यादें
ये भी पढ़े- आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल
ये भी पढ़े- आखिर किससे छुपते-छुपाते सलमान खान पहुंचे मुंबई, हैट-मास्क लगाए तेजी से चलते आए नजर, इन्हें भी देखा गया