- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बढ़े पेट के साथ मजे से डांस करती नजर आई करीना, ज्योतिषी ने बताया बेबो के घर लड़की आएगी या लड़का
बढ़े पेट के साथ मजे से डांस करती नजर आई करीना, ज्योतिषी ने बताया बेबो के घर लड़की आएगी या लड़का
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, ये वीडियो किसी प्रमोशन का शूट है। इस वीडियो को उनकी हेयर स्टाइलिस्ट यिआन्नी त्सापतोरी ने शेयर किया है। इस शूट के लिए यिआन्नी ने उनके बालों को लुक दिया है। इस वीडियो में करीना ने जुड़ा बांधा हुआ है।
करीना बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं और उनके बेबी बंप वाली फोटोज सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। हाल ही में उनकी योगा करते हुए फोटोज सामने आई थीं।
इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस में इस बात की भी चर्चा की है कि इस बार करीना लड़के को जन्म देंगी या फिर लड़की की मां बनेंगी। इस बारे में कई सारे फैंस का ऐसा मानना हैं कि तैमूर को एक बहन मिलने वाली है। वहीं, एक ज्योतिषी ने भी भविष्यवाणी की है कि करीना एक लड़की को जन्म देने जा रही हैं।
बता दें कि कुछ समय पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर ऐसी ही भविष्यवाणी सामने आई थी कि दोनों एक बेटी के माता-पिता बनने वाले हैं और ऐसा ही हुआ। ऐसे में करीना से जुड़ी भविष्यवाणी भी सच साबित होने की बातें कही जा रही हैं।
सैफ ने एक मैगजीन से बात करते बताया कि करीना की एक्सपेक्टेड डिलीवरी डेट फरवरी में है। सैफ के अनुसार- जल्द ही एक नया मेहमान हमारे घर आएगा और मुझसे बात करना शुरू कर देगा। हम लोग सामान्य हैं लेकिन एक्साइटेड भी हैं। घर में काफी पॉजिटिव माहौल है। बता दें कि सैफ-करीना का एक 4 साल का बेटा है तैमूर अली खान (taimur ali khan)।
सैफ ने बातचीत के दौरान बताया कि वह थोड़ा घबराए हुए हैं, लेकिन इससे घर में बच्चों की धमा-चौकड़ी से होने वाली खुशी और रोमांच से तुलना नहीं की जा सकती। वे कहते हैं कि दूसरे बच्चे का आना एक बड़ी जिम्मेदारी है और यह उनके लिए अच्छी बात है।
करीना और सैफ ने अभी तक होने वाले बच्चे (बेटा- बेटी) के लिए कोई भी नाम नहीं सोचा है। इस बारे में खुद करीना ने एक टॉक शो में कहा था- मेरे पहले बेटे तैमूर के नाम पर काफी बवाल देखने को मिला था, ऐसे में अभी तक हमने कोई नाम नहीं सोचा है और नाम का जो भी फैसला होगा, वो तुरंत ही लिया जाएगा।
प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में फिलहाल करीना का वजन काफी बढ़ चुका है। यहां तक कि उन्हें इधर-उधर चलने में भी परेशानी होती है। 8 महीने की प्रेग्नेंट करीना का सैफ काफी ध्यान रख रहे हैं। करीना जब भी मुंबई में होती है और टहलने निकलती हैं तो सैफ जरूर उनके साथ जाते हैं। यहां तक की शूटिंग शेड्यूल पर भी सैफ, करीना को साथ ही लेकर गए थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं। इस फिल्म में करीना कपूर ने इरफान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी। करीना कपूर जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वो आमिर खान के साथ नजर आएंगी।
बात सैफ की करें तो वे पैटर्निटी लीव पर हैं। मार्च में वह प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग शूरू कर देंगे। सैफ के पास इस समय बंटी और बबली 2, भूत पुलिस और विक्रम वेदा जैसी फिल्में हैं।